240 किमी चली, जनसुराज को घर दिया लेकिन टिकट नहीं मिला, कार्यकर्ता ने निकाली भड़ास

प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सबको चौंकाया, तीन अनोखे प्रयोग किए लेकिन बनियापुर की कार्यकर्ता ने जताई नाराज़गी।

Update: 2025-10-10 07:04 GMT

JanSuraj Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही हर किसी की नजर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की सूची पर है। 10 अक्टूबर से पहले चरण के लिए नामांकक की प्रक्रिया का आगाज हो चुका है। लेकिन एनडीए और महागठबंधन में उम्मीदवारों के नाम पर माथापच्ची जारी है। हालांकि प्रशांक किशोर की जनसुराज पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर बाजी मार ली है। अब प्रशांत किशोर के दल ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन विरोध के सुर भी सुनाई दे रहे है। बनियापुर से टिकट की आस लगाई बैठीं पुष्पा सिंह नाम की कार्यकर्ता ने जमकर भड़ास निकाली। 

जब भड़क गई कार्यकर्ता 

पुष्पा सिंह कहती हैं कि प्रशांति किशोर जी के साथ वो 240 किमी चलीं। पार्टी ने जो भी दायित्व सौंपा उसे पूरा किया। पारिवारिक लाभ की जो सूची बननी थी उसमें शत प्रतिशत योगदान दिया। यहां तक कि मशरख में जब कोई पार्टी का दफ्तर खोलने के लिए तैयार नहीं था तो उन्होंने अपने घर को दिया। लेकिन आज जब टिकट देने के मौके पर उनके साथ धोखा हुआ है।

जनसुराज की लिस्ट में खास प्रयोग

इस सूची में सामाजिक संतुलन और समरसता की झलक साफ़ दिखाई देती है। पार्टी ने 7 अनुसूचित जाति, 17 अति पिछड़ी जाति, 11 पिछड़ा वर्ग, 8 मुस्लिम और 8 सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जनसुराज ने इसमें तीन अनूठे प्रयोग भी किए हैं।  वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट से थारू जाति के नारायण प्रसाद को टिकट देकर जनसुराज ने उन समुदायों को राजनीतिक मंच देने की पहल की है, जो अक्सर मुख्यधारा से दूर रहे हैं  गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा क्षेत्र से प्रीति किन्नर को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने सामाजिक समावेशिता की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

बेलहर विधानसभा से ब्रजकिशोर पंडित को टिकट दिया गया है। जनसुराज के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के अनुसार, यह पहली बार है जब किसी प्रजापति जाति से उम्मीदवार को मौका मिला है।

जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में कुछ प्रसिद्ध राजनीतिक घरानों के नाम भी शामिल किए हैं।जागृति ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की पोती, को समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा से टिकट मिला है।वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की पुत्री लता सिंह को अस्थावां विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है।

चर्चित नाम भी मैदान में

जनसुराज की लिस्ट में कई प्रसिद्ध और सम्मानित नाम भी शामिल हैं। दरभंगा से पूर्व डीजीपी आर.के. मिश्रा, काराकाट से प्रसिद्ध गायक रितेश पांडे, कुम्हरार से भौतिकी के जाने-माने लेखक के.सी. सिन्हा,मांझी से उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वाई.वी. गिरी,मटिहानी से न्यूरोसाइंटिस्ट और आईजीआईएमएस के पूर्व निदेशक डॉ. अरुण कुमार का नाम शामिल है। 

Tags:    

Similar News