महागठबंधन ने घोषित किया 'तेजश्वी प्रण पत्र', हर परिवार से एक को सरकारी नौकरी का वादा
तेजस्वी यादव के वादे को औपचारिक रूप देते हुए बिहार महागठबंधन ने घोषणा पत्र जारी किया; कहा कि 20 दिन में हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।
Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी सरगर्मी के महागठबंधन ने पटना में अपना साझा घोषणा पत्र जारी कर राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा कर दी है। प्रदेश की राजधानी के होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद, कांग्रेस और अन्य घटक दलों के नेताओं ने मिलकर इस घोषणा पत्र को जारी किया, जिसे ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ का नाम दिया गया है।
तेजस्वी ने कहा वादे नहीं, मेरे ‘प्रण’ हैं
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि यह घोषणा पत्र महज़ चुनावी दस्तावेज नहीं, बल्कि उनके व्यक्तिगत संकल्प (‘प्रण’) का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है रोजगार, सम्मान और समानता वाला बिहार बनाना।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने एनडीए से पहले घोषणापत्र जारी करते हुए प्रदेश की जनता के प्रति अपनी गंभीरता दिखा दी है।
‘तेजस्वी प्रण पत्र’ के मुख्य वादे
हर घर सरकारी नौकरी:
घोषणा पत्र का सबसे बड़ा वादा हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का है।
200 यूनिट मुफ्त बिजली:
गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।
भूमिहीनों को जमीन:
राज्य के भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन का मालिकाना हक देने का वादा किया गया है।
‘माई-बहिन योजना’:
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘माई-बहिन योजना’ की शुरुआत होगी, जिसके विवरण जल्द जारी किए जाएंगे।
महिलाओं और युवाओं पर फोकस:
घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वरोजगार पर विशेष बल दिया गया है।
एनडीए का घोषणापत्र 30 अक्टूबर को आ सकता है
वहीं, सत्ता पक्ष भाजपा नीत एनडीए गठबंधन अपना घोषणापत्र 30 अक्टूबर को जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इसका शीर्षक ‘विकसित बिहार’ हो सकता है और इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की बात कही जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में खगड़िया रैली में कहा था कि बिहार डबल इंजन से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। हमारी नीति हैकि स्कूल में पढ़ाई, समय पर दवाई, खेतों में सिंचाई और हर घर में पानी की सप्लाई।
एनडीए में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम (से), और राष्ट्रीय लोक मोर्चा जैसे दल शामिल हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।