कट्टा, कुशासन और करप्शन, पीएम मोदी बोले- यही है महागठबंधन का चेहरा
पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में राजद-कांग्रेस पर छठी मइया का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार उनकी आस्था का मज़ाक उड़ाने वालों को माफ नहीं करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को बिहार के मुज़फ्फरपुर में आयोजित एक जनसभा में महागठबंधन के घटक दलों—राजद (RJD) और कांग्रेस—पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विपक्षी दलों पर ‘छठी मइया’ का अपमान करने और वोट की राजनीति के लिए धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
पीएम मोदी के ये बयान उस समय आए जब कुछ दिन पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर छठ पूजा को लेकर “ड्रामा” करने का आरोप लगाया था। मोदी ने कहा कि बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले राजद और कांग्रेस के बीच दरार साफ नज़र आने लगी है।
“कांग्रेस-राजद के लिए छठ पूजा एक नौटंकी”
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस और राजद छठी मइया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है? क्या बिहार और देश की जनता इसे बर्दाश्त करेगी?”
उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस और राजद के लिए छठ पूजा सिर्फ एक नौटंकी है, एक ड्रामा है। क्या आप इससे सहमत हैं? क्या आप उन्हें सज़ा देंगे या नहीं?”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जिन महिलाओं ने बिना पानी पिए दिनभर का व्रत रखकर सूर्यदेव को अर्घ्य दिया, उनके त्याग और श्रद्धा को कांग्रेस-राजद “ड्रामा” कह रही हैं। “जो माताएँ-बहनें गंगा जी में खड़ी होकर अर्घ्य देती हैं, जो व्रत रखती हैं, उनके लिए RJD और कांग्रेस कहती है कि यह सब नौटंकी है। क्या बिहार की माताएँ यह अपमान सहेंगी? मैं जानता हूँ कि कोई बिहारी इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा,” प्रधानमंत्री ने कहा।
“राजद-कांग्रेस की पहचान: कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन”
प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस को भ्रष्टाचार और कुशासन की प्रतीक बताते हुए कहा, “राजद-कांग्रेस को पाँच चीज़ों से पहचाना जा सकता है — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन। जहाँ कट्टा होता है, वहाँ कानून टूटता है; जहाँ कटुता होती है, वहाँ समाज में सौहार्द नहीं रहता; जहाँ कुशासन होता है, वहाँ विकास नहीं दिखता; और जहाँ करप्शन होता है, वहाँ सामाजिक न्याय मर जाता है।”
उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार को दशकों तक सिर्फ धोखा और झूठे वादे दिए हैं, जबकि एनडीए बिहार के गौरव को बढ़ाने और उसे विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है।
“बिहार का गौरव बढ़ाना NDA की प्राथमिकता”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का एक मुख्य एजेंडा राज्य के गौरव, भाषा और संस्कृति को विश्व स्तर पर फैलाना है।“NDA और भाजपा की प्राथमिकता है बिहार का गौरव बढ़ाना, बिहार की मधुर भाषा और समृद्ध संस्कृति को दुनिया के हर कोने में पहुँचाना, और राज्य का विकास सुनिश्चित करना,” उन्होंने कहा।
छठ महापर्व को UNESCO सूची में शामिल करने की घोषणा
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार छठ महापर्व को UNESCO की Intangible Cultural Heritage List में शामिल कराने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए जल्द ही एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें छठ पर नए गीत और कलाकारों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि इस पर्व की परंपरा और विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रचारित किया जा सके।मोदी ने छठ पूजा को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए इसे बिहार की अस्मिता और सम्मान का मुद्दा बताया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे दलों को जवाब दें जो “धर्म और संस्कृति का अपमान वोट के लिए करते हैं।”