मेट्रो, स्किल सेंटर और ‘लखपति दीदी’ योजना के सहारे चुनाव मैदान में एनडीए

बिहार चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने घोषणापत्र जारी किया। इसमें 125 यूनिट फ्री बिजली, 1 करोड़ नौकरियां, 4 नए शहरों में मेट्रो और महिलाओं के लिए ‘मिशन करोड़पति’ योजना शामिल है।

Update: 2025-10-31 05:41 GMT
Click the Play button to listen to article

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को अपना साझा घोषणापत्र (‘संकल्प पत्र’) जारी किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में यह घोषणापत्र पटना के होटल मौर्या में सुबह साढ़े 9 बजे जारी किया गया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, लोजपा(रामविलास) के चिराग पासवान, हम प्रमुख जीतन राम मांझी, और आरएलकेजे के उपेंद्र कुशवाहा भी मंच पर उपस्थित थे।

 रोजगार और उद्योग पर फोकस

एनडीए के संकल्प पत्र का मुख्य फोकस रोजगार सृजन, उद्योग-धंधों का विकास और सामाजिक न्याय है।गठबंधन ने इस घोषणापत्र में किसानों को हर महीने ₹3,000 की सहायता, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सस्ती चिकित्सा सुविधा, पक्के मकान, और कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की घोषणा की है।

साथ ही, बिहार में 7 नए एक्सप्रेसवे, 4 शहरों में मेट्रो सेवा, और नया ग्रीनफील्ड ‘पटना सिटी’ (न्यू पटना) बनाने की भी योजना पेश की गई है।

25 प्रमुख संकल्पों के साथ जनता के बीच जाएगा एनडीए

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह घोषणापत्र 21वीं सदी के बिहार की दिशा तय करेगा। उन्होंने बताया कि एनडीए 25 प्रमुख संकल्पों के साथ जनता के बीच जाएगा, जिसमें शिक्षा, कृषि, उद्योग, और युवाओं के भविष्य पर विशेष ध्यान दिया गया है।“हमारा संकल्प है कि बिहार के हर वर्ग को साथ लेकर समृद्धि और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाया जाए।”

 हर युवा को नौकरी और रोजगार

एनडीए ने वादा किया है कि आने वाले वर्षों में बिहार में एक करोड़ से अधिक रोजगार और सरकारी नौकरी के अवसर सृजित किए जाएंगे राज्य के हर जिले में मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएंगे, ताकि युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिल सके और बिहार को एक ग्लोबल स्किल हब के रूप में विकसित किया जा सके। हम चाहते हैं कि बिहार का युवा अब सिर्फ नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि दुनिया भर में काम करने वाला कुशल पेशेवर बने।”

 महिलाओं के लिए ‘मिशन करोड़पति’

एनडीए के घोषणापत्र में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी विशेष फोकस रखा गया है।चौधरी ने बताया कि गठबंधन ने एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत उन्हें स्वरोजगार, छोटे उद्योग और उद्यमिता योजनाओं से जोड़ा जाएगा।सरकार ‘मिशन करोड़पति’ के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर उन्हें रोजगार सृजन की दिशा में अग्रसर करेगी।

 महागठबंधन पर निशाना

सम्राट चौधरी ने विपक्षी महागठबंधन के वादों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “उनका घोषणापत्र केवल लोकलुभावन है।”महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने के 20 दिन के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।हालांकि, एनडीए का दावा है कि उनका घोषणापत्र व्यावहारिक, दीर्घकालिक और विकासोन्मुखी है।

विकास, रोज़गार और सशक्तिकरण पर केंद्रित ‘संकल्प पत्र’

बिहार चुनाव 2025 में एनडीए ने स्पष्ट संदेश दिया है “बिजली फ्री, नौकरी हर युवा को, और सशक्त हर महिला।” इस घोषणापत्र के ज़रिए गठबंधन ने खुद को एक विकासमुखी और जनकल्याणकारी विकल्प के रूप में पेश किया है।

Tags:    

Similar News