सीट शेयरिंग फार्मूला से नीतीश कुमार नाराज ! JDU-BJP में हलचल
सूत्रों का कहना है कि नितीश कुमार सीट शेयरिंग से ना खुश हैं और इस बात को लेकर उन्होंने नाराज़गी भी जाहिर की है. नाराज़गी चिराग पासवान को दी गयी सीटों को लेकर भी है.
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की नाराजगी सामने आई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री और सांसद समेत दो करीबी नेताओं को जमकर फटकार लगाई। नीतीश कुमार को अपनी पसंद की सीटें नहीं मिलने के कारण सोमवार को होने वाली एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी स्थगित कर दी गई।
जेडीयू अध्यक्ष ने 103 में से 101 सीटों को कम करने पर असंतोष जताया और कई सीटों को रिजेक्ट कर दिया। माना जा रहा है कि नीतीश 103 सीटों से कम लेने के लिए तैयार नहीं हैं। सोमवार को बैठक में बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की। इसके अंतर्गत 101 में से 92 सीटों पर सहमति बन गई, जबकि 9 सीटें विवादित रहीं।
खासकर चिराग पासवान की पार्टी को कुछ महत्वपूर्ण सीटें देने पर नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई। इसमें रत्नेश सदा की सीट, रोसड़ा, दिनारा और राजगीर जैसी परंपरागत जेडीयू सीटें शामिल हैं। इससे जेडीयू के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जैसे जयकुमार सिंह, ने इस्तीफा दे दिया।
मोरवा विधानसभा सीट पर निषाद जाति के उम्मीदवार उतारने का परंपरागत हक जेडीयू का है, लेकिन इस बार यह सीट चिराग पासवान को दी गई। इससे सरायरंजन में विजय चौधरी को वोटों के नुकसान का खतरा देखा गया। हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने इस सीट को वापस जेडीयू में लेने की जिद की।
तारापुर सीट भी विवादित रही, जहां से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के चुनाव लड़ने की चर्चा है। जेडीयू के राजीव कुमार सिंह यहां वर्तमान विधायक हैं।
राजनीतिक गलियारों में सीट बंटवारे को लेकर हलचल बढ़ गई है और एनडीए में चिराग पासवान की बढ़ती भूमिका से जेडीयू की नाराजगी बढ़ती नजर आ रही है।