बिहार चुनाव में ओवैसी की एंट्री, बोले- NDA चुनाव जीता तो नीतीश नहीं बनेंगे सीएम!

Asaduddin Owaisi ने दावा किया कि अगर इस बार NDA को बहुमत मिलता है तो नीतीश कुमार नहीं, बल्कि भाजपा का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा.

Update: 2025-09-25 14:47 GMT
Click the Play button to listen to article

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी हलचल तेज हो गई है. अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. ओवैसी ने अपनी पार्टी की ‘सीमांचल न्याय यात्रा’ की शुरुआत किशनगंज से की. यह इलाका बिहार के उत्तर-पूर्व में है और यहां करीब दो-तिहाई आबादी मुस्लिम है. रैली में ओवैसी ने सत्तापक्ष और विपक्ष– दोनों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें भाजपा की "बी टीम" कहते हैं, लेकिन ये आरोप बेबुनियाद हैं।

अगर NDA जीता तो BJP का होगा मुख्यमंत्री

एक इंटरव्यू में ओवैसी ने दावा किया कि अगर इस बार NDA (भाजपा गठबंधन) को बहुमत मिलता है तो नीतीश कुमार नहीं, बल्कि भाजपा का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा. जब ओवैसी से पूछा गया कि आप बिहार आकर मुस्लिम वोट काटते हैं, जिससे भाजपा को फायदा होता है तो उन्होंने जवाब दिया कि ये सिर्फ आरोप हैं. मैं डरकर नहीं आया हूं। लालू यादव और तेजस्वी यादव को मुझसे किस बात का डर है, ये वही जानें. अगर हमारा कोई कार्यकर्ता उनके घर गया तो वो दुश्मन नहीं, मेहमान है. उससे बैठकर बात करनी चाहिए.

2020 में भी चौंकाया था सीमांचल में

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सीमांचल की 5 सीटों पर जीत हासिल कर सबको चौंका दिया था. ये जीत राजद (RJD) के लिए बड़ा झटका थी, लेकिन बाद में उन 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल हो गए थे.

INDIA गठबंधन में शामिल होने का ऑफर

ओवैसी ने बुधवार को कहा कि अगर विपक्षी दलों का गठबंधन ‘INDIA’** उन्हें 6 सीटें देता है तो वे उसमें शामिल होने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि AIMIM की बिहार इकाई ने तेजस्वी यादव को कई बार पत्र लिखकर सीटों की मांग की है. हमने सिर्फ 6 सीटों की मांग की है. अब फैसला INDIA गठबंधन को लेना है. अगर वो जवाब नहीं देते तो ये साफ हो जाएगा कि भाजपा की असली मदद कौन कर रहा है.

Tags:    

Similar News