राहुल गांधी का निशाना: इस बार बिहार को डबल इंजन सरकार से है बचाना

राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में बिहार देश के सबसे निचले पायदान पर; BJP–JDU सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंटा।

Update: 2025-10-28 11:47 GMT

राहुल गाँधी के X पोस्ट से ली गयी तस्वीर 

Bihar Election 2025 : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार की हालत को लेकर मोदी-नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी क्षेत्रों की दुर्दशा के लिए केवल एक गुनहगार है और वो है भाजपा/जेडीयू की डबल इंजन सरकार। ये बात राहुल गाँधी ने बिहार के युवा वर्ग के साथ बैठक करने के बाद कही है। दरअसल राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार के युवाओं से हुई चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि वे सभी बेहद प्रतिभाशाली हैं, लेकिन राज्य की सरकार ने उनकी आकांक्षाओं का गला घोंट दिया है।पिछले 20 वर्षों में मोदी-नीतीश सरकार ने बिहार को लावारिस छोड़ दिया है और हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है। इस चर्चा को राहुल गाँधी की टीम ने नाम दिया है ''..... का चाहि बिहारी युवा''। 




शिक्षा में पिछड़ापन

राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार की स्थिति देश के अधिकांश राज्यों से खराब है;

कक्षा 9–10 में ड्रॉपआउट दर: 27वां स्थान (29 राज्यों में)

कक्षा 11–12 में नामांकन दर: 28वां स्थान

महिला साक्षरता: 28वां स्थान

उन्होंने कहा, “ये आंकड़े नहीं, बिहार की पीड़ा का आईना हैं।

रोज़गार के हालात

रोज़गार के मोर्चे पर भी तस्वीर निराशाजनक है।

सेवा क्षेत्र में रोजगार: 21वां स्थान

उद्योग/उत्पादन क्षेत्र में रोजगार: 23वां स्थान

राहुल गांधी के मुताबिक, “सरकार ने अवसरों की जगह युवाओं को बेरोज़गारी और निराशा दी है।

स्वास्थ्य और सुविधाओं में गिरावट

स्वास्थ्य सेवाओं का हाल भी चिंताजनक बताया गया। 

शिशु मृत्यु दर: 27वां स्थान

बीमा योजना से स्वास्थ्य सुरक्षा: 29वां स्थान

घर में शौचालय सुविधा: 29वां स्थान

मानव विकास में भी सबसे पीछे

मानव विकास सूचकांक (HDI) और प्रति व्यक्ति आय (NSDP) में भी बिहार का प्रदर्शन सबसे निचले पायदान पर है।

मानव विकास सूचकांक: 27वां स्थान (27 राज्यों में)

प्रति व्यक्ति आय: 25वां स्थान (25 राज्यों में)

राहुल गाँधी ने कहा कि यह ‘डबल इंजन सरकार’ प्रगति नहीं, पिछड़ेपन का rear-view mirror बन गई है।


बदलाव का वक्त आ गया है

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवा मेहनती और समझदार हैं, जिनमें देश का भविष्य बसता है।

अब वक्त है बदलाव का बिहार का स्वाभिमान फिर जगाने का।

वक्त है महागठबंधन के न्याय संकल्प को दोहराने का।


Tags:    

Similar News