राजद-कांग्रेस ट्विटर वार: बिहार सीट बंटवारे पर इशारे
राजद के सांसद मनोज झा और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़िया ने सोशल मीडिया पर न केवल ये दर्शाया कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है बल्कि ये भी दिखाया कि एक पार्टी रिश्ता तोड़ने की बात करती है तो दूसरी बचाने की.
Bihar Elections 2025 Mahagathbandhan : बिहार में चुनाव का एलान होने के बाद दोनों बड़े गठबन्धनों में सीट बंटवारा सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. एनडीए की बात करें तो उसकी तरफ से सीट बंटवारा कर दिया गया है और ये दर्शाया जा रहा है कि सब ठीक है, हालाँकि कुछ कुछ विरोध के स्वर भी सुनाई दे रहे हैं. लेकिन इसके उलट महागठबंधन में सीट बंटवारे पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच अंतर उभर कर सामने आ रहे हैं. महागठबंधन के दो बड़े दलों राष्ट्रिय जनता दल और कांग्रेस के मन में जो खटास पैदा हुई है वो अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगी है. एक ओर राजद की तरफ से ये लिखा जा रहा है कि एक बार गांठ पड़ जाए तो फिर मेल नहीं हो पाता. वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से लिखा जाता है कि गांठ के बाद भी रिश्ता बचाया जा सकता है. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस विवाद को दर्शाने की शुरुआत राजद नेता की तरफ से की गयी. समझते हैं कि ये ट्वीट आखिर किस ओर इशारा कर रहे हैं.
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय
टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) October 13, 2025
हर अवसर के लिए प्रासंगिक...
जय हिन्द
राजद नेता ने किया ट्वीट
पानी ऑंख में भर कर लाया जा सकता है
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) October 13, 2025
अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है। https://t.co/J9ZV75xSph