बैंकिंग शेयरों में रौनक से बैंक निफ्टी ऑलटाइम हाई पर, पहली बार 55300 के पार पहुंचा इंडेक्स
निफ्टी बैंक 1036 अंकों के उछाल के साथ 55,326.65 अंकों पर जा पहुंचा है जो पिछले सेशन में 54,290 अंकों पर क्लोज हुआ था.;
Share Market Update: बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. 21 अप्रैल के कारोबारी सेशन में निफ्टी बैंक इंडेक्स 1000 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ पहली बार 55,300 के नए लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. निफ्टी बैंक में आई तेजी की वजह है एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शानदार तिमाही नतीजे. तो इंडसइंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्टॉक से भी निफ्टी बैंक इंडेक्स को सहारा मिला है.
निफ्टी बैंक 1036 अंकों के उछाल के साथ 55,326.65 अंकों पर जा पहुंचा है जो पिछले सेशन में 54,290 अंकों पर क्लोज हुआ था. 26 सितंबर 2024 के बाद पहली बार निफ्टी बैंक इंडेक्स नए हाई पर पहुंचा है. निफ्टी बैंक में शामिल सभी 12 बैंकों के शेयर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें इंडसइंड बैंक 5.76 फीसदी, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 5.45 फीसदी, IDFC फर्स्ट बैंक 4.51 फीसदी, फेडरल बैंक 2.98 फीसदी, एसबीआई 2.92 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.91 फीसदी, केनरा बैंक 2.54 फीसदी, पीएनबी 2.13 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. एचडीएफसी बैंक और ICICI बैंक के शेयरों में भी तेजी है.
बीते एक महीने में निफ्टी बैंकिंग इंडेक्स में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि निफ्टी 50 केवल 2.5 फीसदी की तेजी आई है. महंगाई के घटने के बाद ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद, बैंक सेविंग रेट्स में कमी, बेहतर तिमाही नतीजों के चलते बैंकिंग स्टॉक्स और निफ्टी बैंक इंडेक्स में हरियाली छाई हुई है.
ब्रोकरेज हाउस भी बैंक स्टॉक्स को लेकर बुलिश हैं. मोतीलाल ओसवाल ने ICICI बैंक के स्टॉक प्राइस को बढ़ाते हुए 1650 रुपये के लक्ष्य के लिए निवेशकों को खरीदने की सलाह दी है. जनवरी-मार्च तिमाही में ICICI बैंक का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 18 फीसदी के उछाल के साथ 12,629.58 करोड़ रुपये रहा है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि, ICICI बैंक ऑल-राउंड प्रदर्शन डिलिवर कर रहा है.