बैंक ऑफ जापान ने महंगा किया कर्ज, 30 सालों के हाई पर पहुंची ब्याज दरें, शेयर बाजारों में तेजी
सेंट्रल बैंक का कहना है कि जापान अब 2% महंगाई लक्ष्य को स्थायी रूप से हासिल करने की राह पर है, क्योंकि वेतन बढ़ रहे हैं और आर्थिक गतिविधियों में सुधार दिख रहा है.
जापान के सेंट्रल बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए अब 0.75 फीसदी ब्याज दर करने का फैसला किया है. ब्याज दरों का ये लेवल बीते 30 सालों में ज्यादा है. बैंक ऑफ जापान ने ये भी संकेत दिए कि अगर महंगाई और आर्थिक हालात ऐसे ही रहे, तो आने वाले समय में ब्याज दरों में और भी बढ़ोतरी की जा सकती है.
सेंट्रल बैंक का कहना है कि जापान अब 2% महंगाई लक्ष्य को स्थायी रूप से हासिल करने की राह पर है, क्योंकि वेतन बढ़ रहे हैं और आर्थिक गतिविधियों में सुधार दिख रहा है. हालांकि ब्याज दरें बढ़ने के बाद भी असल (रियल) ब्याज दरें अभी नकारात्मक ही रहेंगी, जिससे अर्थव्यवस्था को सपोर्ट मिलता रहेगा. ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है जब जापान करीब तीन दशक पहले एसेट बबल टूटने और लंबे समय तक महंगाई न रहने (डिफ्लेशन) से जूझ रहा था. अब बैंक धीरे-धीरे उस दौर की बेहद ढीली मॉनिटरी पॉलिसी से बाहर निकल रहा है.
बाजार की नजरें अब BOJ गवर्नर काजुओ उएदा (Kazuo Ueda) की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर हैं, जहां से यह संकेत मिल सकता है कि आगे दरें कितनी तेजी से बढ़ेंगी. इसका असर वैश्विक बाजारों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि जापानी येन लंबे समय से सस्ता कर्ज लेने का जरिया रहा है. जानकारों के मुताबिक, उएदा के सामने चुनौती यह है कि वे ज्यादा सख्त संकेत भी न दें और येन को बहुत कमजोर होने से भी रोकें, क्योंकि कमजोर येन से आयात महंगा होता है और महंगाई बढ़ती है.
आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में जापान की कोर महंगाई दर 3% रही, जो बैंक के लक्ष्य से काफी ऊपर है. खाने-पीने की ऊंची कीमतों और कमजोर येन ने भी ब्याज दर बढ़ाने के फैसले को मजबूती दी. सर्वे में यह भी सामने आया है कि जापान की अर्थव्यवस्था अमेरिकी टैरिफ के असर के बावजूद मजबूत बनी हुई है. कंपनियों का भरोसा चार साल के उच्च स्तर पर है और अगले साल भी वेतन बढ़ोतरी की उम्मीद है.
शेयर बाजारों में तेजी
बैंक ऑफ जापान के ब्याज दरें बढ़ाने के फैसले के बाद स्थानीय शेयर बाजार Nekkei 225 शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इंडेक्स 0.86 फीसदी या 422 अंकों के उछाल के साथ 49,424 अंकों पर ट्रेड कर रहा. भारत समेत दूसरे एशियाई देशों के शेयर बाजार में भी तेजी है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 410 अंकों के उछाल के साथ 84492 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 122 अंकों की तेजी के साथ 25,936 पर ट्रेड कर रहा है.