बजट में कैपिटल गेन टैक्स का ऐलान शेयर बाज़ार गिरा धड़ाम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2024-25 पेश कर दिया है. बजट पेश होने के साथ ही इसका असर शेयर बाज़ार में भी देखने को मिला है, जिसके चलते शेयर बाज़ार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़क गया है.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-07-23 07:35 GMT
Budget 2024 Share Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2024-25 पेश कर दिया है. बजट पेश होने के साथ ही इसका असर शेयर बाज़ार में भी देखने को मिला है, जिसके चलते शेयर बाज़ार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़क गया है.
शेयर बाज़ार के बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने दोपहर 12:30 बजे एक हजार से ज्यादा अंक की गिरावट दर्ज की है. 1179.73 अंक गिरने के बाद ये 79,484.25 पर आ गया है. वहीँ निफ़्टी-50 (Nifty50) में भी 350.10 अंक या 1.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. दोपहर 12:30 बजे निफ्टी 24,159.15 के स्तर पर पहुँच गया.
कैपिटल गेन टैक्स के एलन के साथ ही शेयर बाज़ार को लगा झटका
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही बजट पेश करते हुए कैपिटल गेन टैक्स का एलान किया तो मानों सहरे बाज़ार को जोरदार करंट लगा. बजट में कैपिटल गेन टैक्स के तहत लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने कर दिया गया है. इस एलान के साथ ही शेयर बाज़ार में चीख पुकार जैसा माहौल बन गया. हालाँकि बजट पेश होने से पहले की कैपिटल गेन टैक्स को लेकर ये कयास लगाया गया था लेकिन टैक्स में इतनी वृद्धि की कल्पना किसी ने नहीं की थी.