सरकार GST दरों में कर सकती है बड़ा बदलाव, कोल्ड ड्रिंक; सिगरेट और तंबाकू होंगे महंगे?

केंद्र सरकार जीएसटी में बदलाव कर सकती है. ऐसे में कुछ चीजें जल्द महंगी दरों पर मिल सकती हैं.;

Update: 2024-12-03 05:02 GMT

GST rate change: केंद्र सरकार जीएसटी में बदलाव कर सकती है. ऐसे में कुछ सामानों पर जीएसटी दरों में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यानी कि कुछ चीजें जल्द महंगी दरों पर मिल सकती हैं. इसको लेकर जीएसटी को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्री-समूह (जीओएम) ने कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट एवं तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों पर टैक्स दर को मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने की सिफारिश की है. अगर ये सिफारिशों पर 21 दिसंबर को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में लागू करने को लेकर सहमति बनती है तो कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू के साथ कुछ कपड़ों के दाम भी बढ़ सकते हैं.

निर्णय के अनुसार, 1,500 रुपये तक की लागत वाले रेडीमेड कपड़ों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. 1,500 रुपये से 10,000 रुपये के बीच के कपड़ों पर 18 प्रतिशत और 10,000 रुपये से अधिक की लागत वाले कपड़ों पर 28 प्रतिशत का टैक्स लगेगा. कुल मिलाकर दरों को तर्कसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह जीएसटी परिषद को 148 वस्तुओं पर टैक्स दरों में बदलाव का प्रस्ताव देगा.

मंत्री समूह की रिपोर्ट पर 21 दिसंबर को जीएसटी परिषद द्वारा चर्चा किए जाने की उम्मीद है. परिषद की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री करेंगी और इसमें राज्य के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे. जीएसटी दर में बदलाव पर अंतिम निर्णय परिषद द्वारा लिया जाएगा. एक अधिकारी ने कहा कि मंत्री समूह ने तंबाकू और संबंधित उत्पादों तथा वातित पेय पदार्थों पर 35 प्रतिशत की विशेष दर प्रस्तावित करने पर सहमति व्यक्त की है. 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार स्तरीय टैक्स स्लैब जारी रहेगी और मंत्री समूह द्वारा 35 प्रतिशत की नई दर प्रस्तावित की गई है.

बता दें कि वर्तमान में जीएसटी एक चार स्तरीय कर संरचना है, जिसमें 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत का स्लैब है.

जीएसटी के तहत आवश्यक वस्तुओं को या तो छूट दी गई है या सबसे कम स्लैब पर कर लगाया गया है. जबकि विलासिता और अवगुण वाली वस्तुओं पर सबसे अधिक स्लैब लागू है. कार, वॉशिंग मशीन जैसी विलासिता की वस्तुओं और वातित जल और तंबाकू उत्पादों जैसी अवगुण वाली वस्तुओं पर सबसे अधिक 28 प्रतिशत स्लैब के ऊपर सैस भी लगता है. अधिकारी ने बताया कि दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्री समूह ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है, जिसे परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

अधिकारी ने कहा कि परिषद अब यह निर्णय करेगी कि दरों को युक्तिसंगत बनाने की और गुंजाइश है या नहीं और हो सकता है कि मंत्रिसमूह को बनाए रखने का निर्णय लिया जाए, ताकि दरों को युक्तिसंगत बनाने की प्रक्रिया समय-समय पर जारी रहे. अक्टूबर में अपनी पिछली बैठक में मंत्री समूह ने 20 लीटर और उससे अधिक क्षमता वाले बोतलबंद पेयजल पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया था. इसने परिषद को 10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव देने का भी निर्णय लिया था.

इसके अलावा व्यायाम नोटबुक पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया जाएगा. जीओएम ने 15,000 रुपये प्रति जोड़ी से अधिक कीमत वाले जूतों पर जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा है. 19 अक्टूबर को हुई पिछली बैठक में 25,000 रुपये से अधिक कीमत वाली कलाई घड़ियों पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव किया गया था.

Tags:    

Similar News