खुदरा महंगाई दर में नवंबर महीने में मामूली उछाल, 0.71 फीसदी रही रिटेल इंफ्लेशन

नवंबर महीने में खाद्य महंगाई दर -3.91 फीसदी रहा है जो कि अक्टूबर 2025 में -5.02 फीसदी रही थी.

Update: 2025-12-12 10:46 GMT
Click the Play button to listen to article

खुदरा महंगाई दर में नवंबर महीने में उछाल देखने को मिला है. नवंबर 2025 में रिटेल इंफ्लेशन रेट बढ़कर 0.71 फीसदी रहा है जो कि अक्टूबर 2025 में 0.25 फीसदी पर था. यानी अक्टूबर के मुकाबले महंगाई दर में 46 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी आई है. हालांकि इस बढ़ोतरी के बावजूद खुदरा महंगाई दर 1 फीसदी के नीचे और आरबीआई के टोलरेंस बैंड के नीचे बना हुआ है.

सांख्यिकी मंत्रालय ने खुदरा महंगाई का डेटा जारी किया है. इन आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में खाद्य महंगाई दर -3.91 फीसदी रहा है जो कि अक्टूबर 2025 में -5.02 फीसदी रही थी. खुदरा महंगाई और खाद्य महंगाई दर में जो बढ़ोतरी आई है उसकी वजह सब्जियों, अंडे, मीट, मछली, मसाले, ईंधन और बिजली का महंगा होना बड़ी वजह है. 

डेटा के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में हेडलाइन महंगाई अक्टूबर के 0.88% से बढ़कर नवंबर में 1.40% हो गई. शहरी खाद्य महंगाई भी -5.18% से बढ़कर -3.60% हो गई है. शहरी क्षेत्रों में हाउसिंग महंगाई नवंबर 2025 में 2.95% रही जो अक्टूबर में यह 2.96% थी. शिक्षा क्षेत्र की वार्षिक महंगाई नवंबर में घटकर 3.38% रही. अक्टूबर में यह 3.54% थी. यह आंकड़ा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को मिलाकर जारी किया जाता है.

सरकार के डेटा के मुताबिक, स्वास्थ्य महंगाई घटी है.नवंबर में यह 3.60% (प्रावधिक) रही, जबकि अक्टूबर में 3.81% थी. ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन की महंगाई नवंबर में घटकर 0.88% हो गई, जो अक्टूबर में 0.94% है. फ्यूल और लाइट श्रेणी में महंगाई नवंबर 2025 में बढ़कर 2.32% हो गई. अक्टूबर में यह 1.98% थी. 

Tags:    

Similar News