महंगी लग्जरी कारों के सस्ते दाम पर इंपोर्ट करने का मामला आया सामने, DRI ने की बड़ी कार्रवाई
डीआरआई को पता चला है कि हम्मर ईवी, कैडिलैक एस्केलेड, रोल्स रॉयस, लेक्सस, टोयोटा लैंड क्रूजर और लिंकन नेविगेटर जैसी 30 से ज्यादा लग्जरी कारें इसी तरीके से भारत में इंपोर्ट किया गया है.;
Import Of High-End Luxury Cars: डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ( DRI) ने महंगी लग्जरी कारों के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी की चोरी के बड़े मामले का खुलासा किया है. डीआरआई को ये पता लगा है कि कुछ लोग महंगी लग्जरी कारों की कम कीमत दिखाकर भारत में इंपोर्ट कर रहे थे जिससे कस्टम ड्यूटी की देनदारी से बचा जा सके.
फर्जी कागज बनाकर किया जाता है इंपोर्ट
डीआरआई के इंवेस्टीगेशन में पता लगा है कि भारत में इंपोर्ट की जाने वाली ये महंगी लग्जरी कारों को पहले अमेरिका या जापान से दुबई या श्रीलंका में भेजा जाता है जहां उन्हें बाएं स्टीयरिंग ये दांए स्टीयरिंग (Right Hand Drive) में बदला जाता है और फिर फर्जी कागजों के साथ कम कीमत का खुलासा कर उन्हें भारत में इंपोर्ट किया जाता है.
महंगी गाड़ियों के इंपोर्ट कर की 25 करोड़ टैक्स की चोरी
डीआरआई को पता चला है कि हम्मर ईवी, कैडिलैक एस्केलेड, रोल्स रॉयस, लेक्सस, टोयोटा लैंड क्रूजर और लिंकन नेविगेटर जैसी 30 से ज्यादा लग्जरी कारें इसी तरीके से भारत में इंपोर्ट किया गया है. इन कारों को हैदराबाद, मुंबईस पुणेस अहमदाबाद, बेंगलुरु और राजधानी दिल्ली के व्यापारियों ने मंगवाया है और इन कारों के इंपोर्ट के जरिए 25 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी की गई है.
डीआरआई कस रहा टैक्स चोरी करने वालों पर शिंकजा
डीआरआई ने इस मामले में हैदराबाद के एक बड़े व्यापारी को गिरफ्तार किया है, जिसने ऐसी 8 कारें मंगवाकर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स का भुगतान नहीं किया है. अहमदाबाद की अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बाकी उन लोगों पर डीआरआई शिंकजा कसने की तैयारी में है जिन्होंने इन कारों को इंपोर्ट कर कस्टम ड्यूटी की चोरी की है.