भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के चलते शेयर बाजार में तेज गिरावट, निवेशकों को 9 लाख करोड़ का नुकसान
बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 420.57 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सत्र में 429.63 लाख करोड़ पर था.;
Indian Stock Market: सात दिनों के शानदार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में फिर से बिकवाली का दौर वापस आ गया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में जोरदार मुनाफावसूली देखी जा रही है. बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला लेकिन बाजार में अचानक बिकवाली लौटी और सेंसेक्स अपनी हाई से 1200 अंकों से ज्यादा गिरकर 78,905 अंकों तक जा लुढ़को तो निफ्टी 50 में 415 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. और ये 24000 से नीचे फिसलकर 23,950 अंकों पर आ गया. निवेशकों को बाजार में शुरुआती घंटे के ट्रेड में ही 9 लाख करोड़ रुपया का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 420.57 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.
फिलहाल सेंसेक्स 760 अंक नीचे गिरकर 79,041 अंक तो निफ्टी 50 263 अंकों की गिरावट के साथ 23989 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बाजार में इस गिरावट से साफ है कि मई सीरीज की शुरुआत बेहद निराशाजनक तरीके से हुई है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेज बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी का मिडकैप 100 1472 अंक नीचे जा लुढ़का है तो निफ्टी का स्मॉलकैप इँडेक्स 527 अंकों की गिरावट के साथ 16,426 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है.
भारतीय बाजारों में गिरावट है लेकिन एशियाई शेयरों में शुक्रवार सुबह तेज़ शुरुआत देखी गई, जब यूएस फेडरल रिज़र्व के दरें जल्द घटाने की उम्मीदों और अल्फाबेट इंक. की मजबूत कमाई ने अमेरिकी बाजारों में रैली देखी गई. कोस्पी इंडेक्स में 1.1 फीसदी,निक्केई 225 में 1.4 फीसदी की उछाल देखी गई. ताइवान का बेंचमार्क इंडेक्स में भी उछाल देखा गया.
क्यों गिरा बाजार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते बाज़ार में गिरावट आई है. भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है तो पाकिस्तान ने शिमला समझौते को होल्ड पर डाल दिया है. गुरुवार देर रात से एलओसी पर पाकिस्तानी आर्मी की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है. वहीं आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के बयान से कयास लगाया जा रहा है कि भारत कड़ी कार्रवाई कर सकता है.