डोनाल्ड ट्रंप के बयान से शेयर बाजार में जश्न, सेंसेक्स में 1,300 अंकों की छलांग
Donald Trump statement: डोनाल्ड ट्रंप के बयान से भारतीय बाजार में सकारात्मक माहौल बना है. निवेशकों को उम्मीद है कि अगर यह व्यापार समझौता साकार होता है तो भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई मिल सकती है.;
Nifty Sensex surge: गुरुवार (15 मई) को डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद भारतीय शेयर बाजार में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स ने करीब 1,330 अंक और निफ्टी ने लगभग 1.57% की बढ़त दर्ज की. बता दें कि कतर (Qatar) में एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अमेरिका को ऐसा व्यापार समझौता (Trade Deal) ऑफर किया है, जिसमें "शून्य टैरिफ" (Zero Tariff) यानी बिना किसी टैक्स के व्यापार की बात की गई है.
ट्रंप ने कहा कि भारत हमें कोई टैरिफ नहीं लगाएगा. उन्होंने साफ कहा है कि हम आपसे बिना किसी शुल्क के व्यापार के लिए तैयार हैं. हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन ट्रंप के बयान के बाद भारतीय शेयर बाजार में उम्मीदों की लहर दौड़ गई. सेंसेक्स 1.45% की बढ़त के साथ 82,506.47 अंक तक पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 50 1.57% की बढ़त के साथ 25,054.80 पर बंद हुआ. यह दोनों इंडेक्स का 7 महीने का उच्चतम स्तर है. विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में यह उछाल भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की संभावनाओं के कारण आया है.
भारत-अमेरिका व्यापार समझौता
भारत और अमेरिका के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (bilateral trade deal) पर बातचीत चल रही है. फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद इस दिशा में प्रगति हुई थी. भारत के वाणिज्य मंत्री 17 से 20 मई के बीच अमेरिका दौरे पर जाएंगे, जहां इस समझौते पर और बातचीत होगी.
टैक्स और जवाबी टैरिफ
अप्रैल में अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर 26% टैक्स लगाया था. जवाब में भारत ने भी अमेरिकी स्टील और एल्यूमिनियम पर जवाबी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी. अब दोनों देशों ने 90 दिन की 'टैरिफ रोक' (Tariff Pause) पर सहमति जताई है, ताकि व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके.