मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश, क्या हुआ महंगा क्या हुआ सस्ता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सातवाँ बजट पेश कर दिया गया है. मोदी 3.0 सरकार के बजट में सोने से लेकर मोबाइल तक सस्ता कर दिया गया है तो वहीँ प्लास्टिक के उत्पाद महंगे होंगे;

Update: 2024-07-23 08:23 GMT

Union Budget 2024-25: मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट मंगलवार ( 23 जुलाई 2024 ) को पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सातवाँ बजट पेश करते हुए देश के आम नागरिक के मन में काफी उम्मीदें जगाई हैं. इस बजट में कई घोषणा की हैं. आम जनता का सबसे ज्यादा इस बात पर ही रहा कि आखिर कौनसी चीजों की कीमतें बढ़ी और किसकी कीमत घटी, जो सीधे जेब पर असर डालता है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में सोना चांदी के दामों में कटौती की घोषणा तो की ही, साथ ही मोबाइल फ़ोन, चार्जर, कैंसर की दवा, लिथियम बैटरी आदि सब सस्ता करने की घोषणा की. जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों के दामों में कम होने की भी उम्मीद जगी है. इसके साथ ही इम्पोर्टेड गहनों के दाम भी कम करने की घोषणा की है.

जानते हैं सरकार ने आम नागरिक की जेब पर क्या असर डाला है
- कैंसर की तीन और दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गयी है
- मोबाइल फोन, चार्जर व अन्य संबंधित पुर्जों पर सीमा शुल्क 15% घटाया गया है, जिससे इनकी कीमतों में कमी आएगी.
- एक्सरे ट्यूब पर छूट दी गयी है.
- 25 अहम खनिजों ( मिनरल ) पर ड्यूटी खत्म की गयी है.
- मछली के चारे पर ड्यूटी घटाई गयी है
- स्वदेशी ( देश में बनने वाले ) चमड़े के उत्पाद, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे.
- सोना, चांदी पर ड्यूटी 6% कम की गयी है.
- प्लेटिनम पर भी 6.4% ड्यूटी घटाई गयी है.

ये चीजें हुई महंगी
- प्लास्टिक के सामन पर इम्पोर्ट ड्यूटी को बढाई गयी है.
- पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढाई गयी.
- पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 प्रतिशत का इजाफा
- हवाई सफर हुआ महंगा
- सिगरेट भी हुई महंगी


Tags:    

Similar News