मुकेश अंबानी ने बता दी जियो की लिस्टिंग की तारीख, रिलायंस AGM में किया बड़ा एलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी, जियो अपना आईपीओ के लिए ड्रॉफ्ट पेपर फाइल करने की पूरी तैयारी में जुटा है.;
रिलायंस इंडस्ट्रीज (रिलायंस इंडस्ट्रीज) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एलान किया है कि 2026 की पहली छमाही में जियो के आईपीओ को लॉन्च किया जाएगा. रिलायंस के एजीएम को संबोधित करते हुए, जियो अपना आईपीओ के लिए ड्रॉफ्ट पेपर फाइल करने की पूरी तैयारी में जुटा है. मुकेश अंबानी ने कहा, निवेशकों के लिए ये बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है.
2026 की पहली छमाही में लिस्ट करने का लक्ष्य
देश के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कंपनी की एजीएम में शेयरधारकों को बताया कि लंबे समय से इंतजार किया जा रहा रिलायंस जियो का आईपीओ 2026 की पहली छमाही में आएगा. अंबानी ने कहा, “मुझे ये घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि जियो अपना आईपीओ लाने की पूरी तैयारी कर रहा है. हम इसे 2026 की पहली छमाही में लिस्ट करने का लक्ष्य रख रहे हैं, बशर्ते सभी ज़रूरी मंज़ूरियाँ मिल जाएँ.”
44 लाख शेयरधारकों को होगा फायदा
जियो और रिलायंस रिटेल दोनों की लिस्टिंग का बड़ा फायदा रिलायंस के 44 लाख शेयरधारकों को होगा, क्योंकि इससे उनकी वैल्यू अनलॉक होगी. रिलायंस जियो का IPO दलाल स्ट्रीट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा IPO हो सकता है. ये 2024 में आए Hyundai India 28,000 करोड़ के IPO से लगभग दोगुना हो सकता है. एक अनुमान के मुताबिक, जियो इंफोकॉम के IPO का साइज करीब 52,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. इस IPO के जरिए 2020 में रिलायंस के डिजिटल कारोबार में निवेश करने वाले बड़े विदेशी निवेशक Meta (Facebook) और Google (Alphabet) जैसे दिग्गजों को एग्ज़िट का मौका मिलेगा.