चांदी के दामों में बड़ा उछाल, निवेशकों को बचाने के लिए कोटक AMC ने सिल्वर ETF को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

कोटक म्यूचुअल फंड के मुताबिक, अक्टूबर 2025 तक घरेलू मार्केट में चांदी की सप्लाई की कमी देखने को मिलेगी. 10 अक्तूबर से ये तय किया गया है कि कोटक सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड में एकमुश्त निवेश के विकल्प तत्काल रूप से संस्पेंड कर दिया जाए.

Update: 2025-10-10 11:57 GMT
Click the Play button to listen to article

इंटरनेशनल मार्केट के मुकाबले घरेलू बाजार में चांदी के दामों में ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है. डोमेस्टिक मार्केट में चांदी के दामों के इंटरनेशनल मार्केट के मुकाबले ज्यादा होने के चलते कोटक म्यूचुअल फंड ने बड़ा फैसला लिया है. कोटक म्यूचुअल फंड ने कोटक सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (Kotak Silver ETF Fund Of Fund) में एकमुश्त (Lumpsum) निवेश के विकल्प या स्विच-इन-सब्सक्रिप्शंस को अस्थायी रूप से संस्पेंड कर दिया है. हालांकि, SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और रिडेम्प्शन (निकासी) पहले की तरह जारी रहेंगे.

इंटरनेशनल मार्केट से ज्यादा है घरेलू बाजार में चांदी की कीमत

कोटक म्यूचुअल फंड ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि, 9 अक्तूबर 2025 को इंटरनेशनल मार्केट की कीमतों के मुकाबले घरेलू मार्केट में चांदी के दाम 5.70 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था जो कि 4 सितंबर 2025 को केवल 0.51 फीसदी अधिक था. 9 अक्टूबर को इंट्राडे के दौरान प्रीमियम बढ़कर 12 फीसदी ऊपर तक जा पहुंचा था. मौजूदा जो बाजार का माहौल है उसमें खरीदारी के दौरान 10 फीसदी ज्यादा प्रीमियम दिख रहा है तो बेचने के दौरान प्रीमियम केवल 3 फीसदी ज्यादा है.

कोटक सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड में एकमुश्त निवेश पर रोक

कोटक म्यूचुअल फंड के मुताबिक, अक्टूबर 2025 तक घरेलू मार्केट में चांदी की सप्लाई की कमी देखने को मिलेगी. ऐसे में निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए 10 अक्टूबर से ये तय किया गया है कि कोटक सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड में एकमुश्त निवेश के विकल्प या स्विच-इन-सब्सक्रिप्शंस को तत्काल रूप से संस्पेंड कर दिया जाए. चांदी के दामों में इस फर्क के कम होने के बाद फिर से निवेशकों के एकमुश्त निवेश की सुविधा को शुरू किया जाएगा. हालांकि इस अवधि में निवेशक अपने एसआईपी (SIP), एसटीपी (STP) निवेश को चालू रख सकेंगे.

एसआईपी के जरिए निवेश रहेगा जारी

कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी नीलेश शाह ने इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सिल्वर के स्पॉट प्रीमियम (वर्तमान बाजार मूल्य) के आयात मूल्य (import parity price) से काफी ज्यादा होने को देखते हुए, कोटक म्यूचुअल फंड ने अपने कोटक सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड में लंपसम निवेश (एकमुश्त निवेश) को अस्थायी रूप से रोक दिया है. हालांकि, SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और रिडेम्प्शन (निकासी) पहले की तरह जारी रहेंगे. उन्होंने कहा, कोटक सिल्वर ETF, जो एक लिस्टेड फंड है, उसमें निवेश रोकने का कोई प्रावधान नहीं होता, इसलिए वह सामान्य रूप से चलता रहेगा. जैसे ही स्पॉट प्रीमियम और आयात मूल्य के बीच का अंतर सामान्य होगा, तब फंड ऑफ फंड दोबारा निवेश के लिए खोला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा, वे लंबी अवधि में सिल्वर को एक मजबूत निवेश विकल्प मानते हैं.

चांदी पर पॉजिटिव है रूख

कंपनी ने ये स्पष्ट किया है उसका ये फैसले का अर्थ ये ना लगाया जाए कि कोटक म्यूचुअल फंड का चांदी पर रूख नेगेटिव है. ये फैसला केवल निवेशकों के हित के लिए लिया गया है जिससे वे ऊंची घरेलू प्रीमियम कीमतों पर निवेश ना करें.  

Tags:    

Similar News