ब्लैक मंडे के बाद शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल
ब्लैक मंडे के बाद आज शेयर बाजार में रौनक है।;
Sensex Nifty News Updates: दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स- निफ्टी में उछाल सेंसेक्स 944 अंक चढ़कर 79 993.64 और निफ्टी 278 अंक चढ़कर 24334.10 पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का असर भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया के देशों पर भी नजर आया था। जापान के निक्केई में 1987 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।
इन शेयरों में उछाल
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 4 फीसद की तेजी देखी गई है। इसके साथ ही एलटी, मारुति सुजुकी, अडानी पोर्ट और टाटा स्टील के शेयर में 2 फीसद की तेजी है। यही नहीं इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी उछाल है.
एशियाई बाजारों में भी रौनक
एशियाई बाजारों में भी तेजी से उछाल आया, जहां सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में काफी तेजी दर्ज की गई। जापान के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई।एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 10,073.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.27 प्रतिशत उछलकर 77.27 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। सोमवार को वैश्विक स्तर पर अधिकांश परिसंपत्ति वर्गों में यही हुआ। अमेरिका में मंदी की आशंका और येन कैरी ट्रेड के बंद होने के साथ-साथ मध्य पूर्व में तनाव ने गिरावट में योगदान दिया।
ब्लैक मंडे का भारत पर तुलनात्मक असर कम
भारत में गिरावट अधिकांश बाजारों की तुलना में अपेक्षाकृत कम थी। उन्होंने कहा कि एक बार फिर घरेलू निवेशक बाजार को बचाने के लिए आगे आए और जब एफआईआई ने नकद बाजार में 10,073 करोड़ रुपये की बिकवाली की, तो डीआईआई ने 9,155 करोड़ रुपये की खरीद की।बीएसई बेंचमार्क सोमवार को 2,222.55 अंक या 2.74 प्रतिशत गिरकर एक महीने के निचले स्तर 78,759.40 पर बंद हुआ, जो 4 जून, 2024 के बाद से इसका सबसे खराब एक दिन की गिरावट है। दिन के समय यह 2,686.09 अंक या 3.31 प्रतिशत गिरकर 78,295.86 पर आ गया।
एनएसई निफ्टी 662.10 अंक या 2.68 प्रतिशत गिरकर 24,055.60 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 824 अंक या 3.33 प्रतिशत गिरकर 23,893.70 पर आ गया। निफ्टी में भी 4 जून 2024 के बाद से सबसे खराब एक दिवसीय गिरावट देखी गई, जब आम चुनाव के नतीजों के बाद बाजार 5 प्रतिशत से अधिक गिर गया था