India-US के बीच 16 सितंबर को होगी द्विपक्षीय ट्रेड समझौते को लेकर बातचीत, US के मुख्य वार्ताकार आ रहे भारत

वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि, भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय ट्रेड समझौते को लेकर पांच दौर की बातचीत हो चुकी है और ये छठे दौर की बात होगी.;

Update: 2025-09-15 11:43 GMT

भारत और अमेरिका के बीत द्विपक्षीय ट्रेड समझौते को लेकर 16 सितंबर से फिर से बातचीत शुरू हो रही है. अमेरिका के चीफ वार्तकार ब्रेनडेन लिंच और उनकी टीम भारत आज रात पहुंच रहे हैं और मंगलवार को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय ट्रेड समझौते को लेकर बात होगी.

16 सितंबर को भारत-अमेरिका में ट्रेड वार्ता

वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि, भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय ट्रेड समझौते को लेकर पांच दौर की बातचीत हो चुकी है और छठे दौर की बात 25-29 अगस्त 2029 के बीच होनी थी लेकिन ये टल गया था और ये छठे दौर की बात होगी. आज रात अमेरिका के मुख्य ट्रेड वार्ताकार ब्रेंडेन लिंच अपनी टीम के साथ भारत आ रहे हैं और कल पूरे दिन दोनों ही देशों के बीच बातचीत होगी. उन्होंने बताया कि इस बातचीत में विदेश मंत्रालय भी शामिल होगा. अमेरिका चाहता है ट्रेड को बातचीत के दौरान भारत रूस से कच्चे तेल आयात में कटौती करने का भरोसा दे. अमेरिका के टैरिफ के असर को लेकर वाणिज्य सचिव ने बताया कि, हम अमेरिका से लगातार बातचीत कर रहे हैं और उनकी राय को समझने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही हम हर मोर्चे पर काम कर रहे हैं, जिसमें टैरिफ का मुद्दा भी शामिल है.

ट्रंप-मोदी के दखल के बाद बातचीत शुरू

10 सितंबर को बातचीत के द्वार तब खुले जब अमेरिका राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, मुझे ये एलान करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका ट्रेड बाधाएं दूर करने को लेकर बातचीत शुरू करने जा रही है. मैं अपने परम मित्र नरेंद्र मोदी से आने वाले हफ्तों में बातचीत करने वाला हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि दोनों ही महान देशों के बीच बातचीत सफल रहेगा. ट्रंप के इस पोस्ट पर पीएम मोदी ने अपने जवाब में लिखा कि, भारत और अमेरिका करीबी मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारे व्यापारिक वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे. हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं. हम मिलकर अपने दोनों देशों की जनता के लिए एक उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे. पीएम मोदी को इस पोस्ट को राष्ट्रपति में रिपोर्ट भी किया.

अगस्त में घट गया अमेरिका को एक्सपोर्ट्स

अमेरिका ने भारत पर अगस्त महीने से पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया और बाद में रूस से कच्चा तेल खरीदने के चलते 25 फीसदी टैरिफ पेनल्टी के तौर पर लगा दिया जो कि 27 अगस्त से लागू हुआ है. अमेरिका के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के चलते दोनों ही देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ रही थी. टैरिफ का असर अगस्त महीने में भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले एक्सपोर्ट्स पर भी पड़ा है. अमेरिका के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के चलते अमेरिका में भारत के एक्सपोर्ट्स में कमी आई है. वाणिज्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, जुलाई 2025 में अमेरिका को भारत से जहां 8.01 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ था वो अगस्त में घटकर 6.86 बिलियन डॉलर रह गया है.

टैरिफ वॉर के चलते अगस्त में घट गया एक्सपोर्ट

वाणिज्य मंत्रालय ने इससे पहले अगस्त महीने के लिए जो ट्रेड डेटा जारी किया है उसके मुताबिक, अगस्त 2025 में Merchandise Exports 35.10 बिलियन डॉलर रहा है, जो बीते साल अगस्त में रहा था 32.89 बिलियन डॉलर था. हालांकि ये जुलाई महीने के 37.24 बिलियन डॉलर से कम है. अगस्त में 61.59 बिलियन डॉलर का भारत ने गुड्स इंपोर्ट किया है जो अगस्त 2024 में 68.53 बिलियन डॉलर रहा था जबकि जुलाई 2025 में 64.59 बिलियन डॉलर का भारत ने इंपोर्ट किया था. अगस्त में मर्केंडाइज ट्रेड घाटा 26.49 बिलियन डॉलर रहा है जो कि जुलाई में 27.35 बिलियन डॉलर रहा था.

Merchandise और सर्विसेज को मिलाकर अगस्त में 69.16 बिलियन डॉलर का भारत नेएक्सपोर्ट किया है जो कि अगस्त 2024 में 63.25 बिलियन डॉलर का रहा था. अगस्त में Merchandise और सर्विसेज को मिलाकर कुल इंपोर्ट 79.04 बिलियन डॉलर का रहा है जो अगस्त 2024 में 84.99 बिलियन डॉलर का रहा था. ट्रेड घाटा घटकर 9.88 बिलियन डॉलर रहा है जो बीते साल अगस्त में 21.73 बिलियन डॉलर रहा था.

अमेरिका है भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट

टॉप 10 एक्सपोर्ट डेस्टीनेशन में अमेरिका पहले नंबर पर है और बीते साल के मुकाबले अमेरिका को भारत के एक्सपोर्ट में अप्रैल - अगस्त 2025 के दौरान बढ़ोतरी आई है. मौजूदा वित्त वर्ष अप्रैल से अगस्त के दौरान भारत में 40.39 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट अमेरिका को किया है जो बीते साल के मुकाबले 34.21 बिलियन डॉलर से कहीं ज्यादा है. वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर 14वें राउंड की बैठक ब्रुसेल्स में 6-10 अक्टूबर के बीच बात होगी. 

Tags:    

Similar News