सैफ अली खान के हमलावर की हुई पहचान, लेकिन सवाल भी कई

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को मुंबई पुलिस ने पहचानने का दावा किया है। लेकिन सवाल यही है कि 7वें फ्लोर पर हमलावर कैसे पहुंचा।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-16 08:35 GMT

Saif Ali Khan Attack News:  सैफ अली खान को सर्जरी के बाद लीलावती अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू के ढाई इंच के टुकड़े को निकाल लिया गया है। इन सबके बीच मुंबई पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है। बुधवार की रात करीब 2.30 मिनट पर सैफ अली खान की घर में घुसे हमलावर से हाथापाई हुई थी और उसने चाकू से हमला कर दिया था। सवाल यह है कि आखिर वो शख्स कौन है, इतनी सुरक्षा के बाद वो सातवें फ्लोर पर सैफ के घर में कैसे दाखिल हो गया।

मुंबई पुलिस का कहना है कि सैफ के घर में हमले के समय जो महिला स्टॉफ थी उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात शख्स जब घर के अंदर दाखिल हुआ तो महिला स्टाफ ने चिल्लाना शुरू किया। उसके बाद सैफ अली खान जो घर में ही थे उस महिला के पास पहुंचे और हमलावर से भिड़ गए। उस दौरान महिला को थोड़ी चोट आई। लेकिन सीसीटीवी कैमरे में किसी भी शख्स का आते जाते हुए नहीं फुटेज है। इसका अर्थ यह कि हमलावर मेन गेट से नहीं आया। किसी तरह की जबरम एंट्री भी नहीं है।

पुलिस का कहना है कि वारदात से ठीक दो घंटे पहले का फुटेज देखा गया है, उससे यह पता चलता है कि हमलावर घर के अंदर ही मौजूद था। पुलिस का यह भी कहना है कि हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है। सैफ के पांच स्टाफ मेंबर्स से भी पूछताछ हो रही है।

Tags:    

Similar News