बम की धमकियों के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट के अन्दर मिला जिंदा कारतूस, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट
दिल्ली पुलिस ने जिंदा कारतूस मिलने के मामले में FIR दर्ज कर ली है. वहीँ इस घटना ने सुरक्षा जांच पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं कि आखिर जिंदा कारतूस फ्लाइट के अन्दर तक कैसे पहुंचा? वो भी तब जब देश भर में तमाम फ्लाइट के अन्दर बम की धमकी आ रही है.
Live Cartridge Air India : भारत की तमाम एयर लाइन्स इन दिनों बम की झूठी धमकियों से काफी परेशान हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना हुई है, जिसने न केवल एयरलाइन्स की बल्कि सुरक्षा एजेंसियों की चिंता भी बढ़ा दी है. मामला एयर इंडिया की एक फ्लाइट से जुड़ा है, जिसके अन्दर से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसी घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं.
क्या है मामला
इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट ( IGIA ) की डीसीपी उषा रंग्नानी के अनुसार 27 अक्टूबर को एयर इंडिया एक स्टाफ को फ्लाइट की साफ़ साफाई के दौरान एक जिंदा कारतूस मिला. ये कारतूस प्लेन के अंदर था. स्टाफ ने तुरंत ही अपने आला अधिकारीयों और एयर इंडिया के सिक्यूरिटी ऑफिसर को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गयी. पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल जाँच की जा रही है कि आखिर जिंदा कारतूस कैसे फ्लाइट के अन्दर पहुंचा और कौन इसे लेकर गया?
सुरक्षा एजेंसियो के खड़े हुए कान
सुनने में ये घटना बेहद मामूली प्रतीत होती है कि महज जिंदा कारतूस फ्लाइट के अन्दर मिला है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से ये किसी बड़ी चूक से कम नहीं है. इसकी मुख्य वजह है कि आखिर कारतूस जिसमें बारूद होता है, वो इतनी सघन चेकिंग के बावजूद फ्लाइट के अन्दर तक कैसे पहुंची.
सवाल ये भी उठ रहा है कि अगर कारतूस पहुँच सकता है तो फिर बारूद और धातु युक्त कोई और चीज भी पहुँच सकती है.
लगातार बम की धमकी देने वालों का ही तो नहीं है ये टेस्ट
पुलिस सूत्रों का कहना है कि कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं जिंदा कारतूस को फ्लाइट के अन्दर तक ले जा कर ये तो टेस्ट नहीं किया गया कि जाँच के दौरान कारतूस पकड़ा जाता है या नहीं? नहीं पकड़े जाने पर ऐसा करने वाले का मनोबल जरुर बढ़ा होगा कि आने वाले समय में वो कोई भी घटक वस्तु फ्लाइट में ले जा सकता है.