बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: शूटर शिवकुमार समेत 2 अन्य यूपी से गिरफ्तार

एक अधिकारी ने बताया कि शूटर शिवकुमार और दो अन्य को उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया।;

Update: 2024-11-10 17:13 GMT

Baba Siddiqui Murder : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वांछित चल रहे मुख्य शूटर शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने यूपी एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि शिवकुमार बहराइच में ही छुपा हुआ था. पुलिस ने शिवकुमार के दो और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि शूटर शिवकुमार और दो अन्य को उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया. तीनों को मुंबई लाया जा रहा है.


देश छोड़ने की फ़िराक में था शिवकुमार
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिवकुमार के साथ जिन दो लोगों को पकड़ा गया है, उन लोगों ने ही शिवकुमार को शरण दी थी. इसके अलावा शिवकुमार देश छोड़ने की फ़िराक में था और ये लोग उसे विदेश भगाने में भी मदद कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही दबोच लिया.

12 अक्टूबर को की गयी थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
ज्ञात रहे कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर यानी दशहरा वाले दिन उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के बांद्रा पूर्व स्थित कार्यालय के बाहर की गयी थी. तीन हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.

लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का आया था नाम 
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. फिलहाल पुलिस ने पूरी तरह से ये स्पष्ट नहीं किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या कांड में सिर्फ और सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ है या किसी और का भी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर सोशल मीडिया पर जारी किये गए एक पोस्ट को लेकर ये दावा किया गया कि सलमान खान का करीबी होने की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है. हालाँकि पुलिस जाँच में ऐसा भी सामने आया है कि इस हत्याकांड में बिल्डर लॉबी से भी कोई कनेक्शन जुड़ा हो सकता है. 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिवकुमार से पूछताछ जारी है. संभव है कि उससे आगे का कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सके.  


Tags:    

Similar News