दिल्ली लखनऊ हाईवे पर मिले लाल सूटकेस को खोलने पर उड़े लोगों के होश

हापुड़ में हाईवे पर मिले लाल सूटकेस में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गुई. महिला के शारीर पर घाव के कई निशान है, जिससे हत्या के संकेत मिलते हैं.

Update: 2024-11-16 10:30 GMT

Lady Dead Body In Red Suitcase : दिल्ली लखनऊ पर हापुड़ जिले में एक सूटकेस के अन्दर महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. महिला से शरीर पर जगह जगह घाव के निशान मिले, जिससे ये प्रतीत होता है कि उसकी हत्या बेहद ही क्रूरता से की गयी है. इतना ही नहीं महिला के शव को देखने के बाद पुलिस का ये कहना है कि महिला की मौत लगभग 24 घंटे पहले की गयी है. इससे ये संकेत भी मिलते हैं कि हत्या कहीं और की गयी है और शव को यहाँ ठिकाने लगाया गया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.


क्या है मामला

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह सूचना मिली कि दिल्ली लखनऊ हाईवे पर सर्विस रोड पर एक लाल रंग का सूटकेस लावारिस पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सूटकेस को एक किनारे रखा गया, जिसका वजन काफी ज्यादा था. जब सूटकेस खोला गया तो सबके होश उड़ गए क्योंकि उसके अन्दर एक महिला का शव था, जिसके शरीर पर चोट के कई निशान थे.

शव को पोस्ट मोर्टम के लिए रखवाया सुरक्षित

पुलिस के अनुसार महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. शव को पोस्टमोर्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है. उसकी शिनाख्त के लिए महिला की चेहरे की तस्वीर ली गयी है और उसके पोस्टर लगवा कर जगह जगह पर चस्पा करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा Zipnet पर भी इस शव की जानकारी साझा की गयी है ताकि पडोसी राज्यों की पुलिस तक भी ये जानकारी पहुँच सके और शव की पहचान होने में मदद मिल सके. मिस्सिंग परसन की रिपोर्ट से भी इसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है,

25 से 30 साल की है उम्र

पुलिस का कहना है कि महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. उसकी हत्या की गयी है. फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से सबूत जमा कराये गए हैं. पुलिस का कहना है कि 15 नवम्बर को गंगा स्नान था, बड़ी संख्या में लोग गढ़गंगा में स्नान के लिए आये थे, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ही बहुत रही थी. संभव है कि उसी भीड़ का फायदा उठा कर इस सूटकेस को हाईवे पर छोड़ दिया गया है.

सीसीटीवी कैमरों की हो रही है जाँच

पुलिस का कहना है कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, संभव है कि कोई ठोस सुराग हाथ लग सके.

Tags:    

Similar News