दिल्ली : 17 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ चार गिरफ्तार
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने 4 लोगों को गिरफ्तार करते हुए इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ये लोग खोड़ा, गाज़ियाबाद में नकली नोट छाप रहे थे और उसे सप्लाई कर रहे थे.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-26 18:32 GMT
Fake Currency Notes : दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गए हैं। जांच में पता चला कि इनमें से एक आरोपी पहले भी लखनऊ में इसी प्रकार के अपराधों में संलिप्त रहा था। इतना ही नहीं ये आरोपी दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में दोषी भी ठहराया जा चुका है।
क्या है मामला
बाहरी उत्तरी जिला के डीसीपी निधि वासन ने बताया कि 13 नवंबर को जिले के स्पेशल स्टाफ को एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी, जो नकली नोटों की तस्करी में शामिल था। उसे एसडीएम कार्यालय के पास स्थित अस्थाई बस स्टैंड पर आने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर पवन यादव के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने जाल बिछाकर विकास भारद्वाज नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। विकास के बैग से 500 रुपये के 399 नकली नोट बरामद किये गए।
पूछताछ के दौरान विकास ने अपने दो और साथियों के नाम का खुलासा किया. इसके बाद टीम ने उसके दो अन्य साथियों, सत्यम सिंह और सचिन को भी गिरफ्तार किया, जिनके पास से 20 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये गए। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में छापा मारा और अनुराग नामक एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया, जो बरेली का निवासी है। अनुराग के कमरे से 2.4 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गए।
कमरे में छपे जा रहे थे नकली नोट
पुलिस का कहना है कि उस कमरे में नकली नोट छपे जा रहे थे। पुलिस ने 12 लाख 42,000 रुपये के नकली नोट ( जो ए4 साइज शीट पर छापे गए थे, लेकिन उनकी कटिंग बाकी थी) बरामद किये। इसके अलावा पुलिस ने एक लैपटॉप, रंगीन प्रिंटर, दो लेमिनेटर और एक पेपर काटने की मशीन बरामद की है। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जाँच में पता चला है कि ये नकली नोट मार्किट में चलाये जा रहे थे. इन्हें आगे किसी और भी सप्लाई किया जा रहा था या नहीं इस विषय में पूछताछ जारी है.