कहीं ऑनलाइन पोर्टल से चोरी की कार तो नहीं खरीद ली ! दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का खुलासा
क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो चोरी की कार को कार car dekho और cars 24 पर बेच देते थे. पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और 20 कार बरामद की हैं. इस काम में ऑनलाइन पोर्टल के पूर्व कर्मचारी भी शामिल हैं.;
Auto lifters : अगर आप ऑनलाइन प्लेटफार्म से सेकंड हैण्ड कार खरीदना चाह रहे हैं तो सतर्क हो जाएँ. हो सकता है कि सेकंड हैण्ड कार बेचने वाले नामी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिकने वाली कार चोरी की हो और आप उस चार को खरीदने के बाद पछताएँ या फिर कानून के जाल में फंस जाएँ. दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है जो हाई एंड लक्ज़री कारों को चोरी करके car dekho और car 24 जैसे डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से बेच रहे थे. अभी तक की जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने ये दावा किया है कि ये चोर इतने शातिर थे कि वो कंपनी को भी ये भनक नहीं लगने देते थे कि जो कार बेची गयी है वो चोरी की है. दिल्ली पुलिस ने अभी इस गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और 20 कारें बरामद की है. पुलिस का कहना है कि दरअसल दो अलग अलग गैंग का भंडाफोड़ किया गया है, जो लगभग एक ही तरह से चोरी की गाडियों को बेचने का काम कर रहे थे.
क्या है मामला
अगर आप car dekho या car24 से सेकंड हैण्ड कार खरीद रहे हैं तो सतर्क हो जाएँ, कार चोरी की भी हो सकती है. @DelhiPolice की @CrimeBranchDP ने autolifters गैंग को पकड़ा है, जो चोरी की हाई एंड कार इन ऑनलाइन पोर्टल पर बेच रहे थे. pic.twitter.com/Tm8YMwHvCQ
— The Federal Desh (@thefederal_desh) October 7, 2024
फर्जी बैंक अकाउंट भी खुलवाए
2 पुरु सिंह और उसके पांच सहयोगी
(1) जयंत कुमार जेना (उसने CARS24 के अधिकारियों को वाहन दिखाए)
(2) मोहसिन (पवन @ अन्धा से चोरी की कारें खरीदीं और पुरु और नौशाद को बेचीं)
(3) नौशाद (पुरु सिंह के माध्यम से चोरी की कारें बेचीं)
(4) कुंदन गिरी CARS24 का पूर्व कर्मचारी
(5) ब्रजेश कुमार CARS24 का पूर्व कर्मचारी