दिल्ली के स्कूलों को कौन दे रहा है उड़ाने की धमकी, एक महीने में तीसरी वारदात
Delhi Schools News: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कौन है। इसके बारे में अभी पुख्ता तौर पर जानकारी नहीं है। लेकिन एक महीने में यह तीसरी घटना है।;
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह-सुबह दिल्ली के छह स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियाँ मिलीं, जिसके बाद कई एजेंसियों ने उनके परिसरों की तलाशी ली।यह ताज़ा धमकियाँ 9 दिसंबर को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिलने के बाद आई हैं। पुलिस ने उन धमकियों को फ़र्जी बताया था।दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, "हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल (Bhatnagar International School,) (सुबह 4:21 बजे), श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल (Cambridge School,) (सुबह 6:23 बजे) और ईस्ट ऑफ़ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी (सुबह 6:35 बजे) से (धमकी भरे ईमेल के बारे में) कॉल आए।"उन्होंने कहा, "डिफ़ेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (सुबह 7:57 बजे), सफ़दरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल (सुबह 8:02 बजे) और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (सुबह 8:30 बजे) से भी कॉल आए।"