AAP नेता कुलवंत सिंह के घर ED की छापेमारी, 15 जगहों पर एक साथ कार्रवाई
PACL पर आरोप है कि उसने निवेशकों से पैसे लेकर करीब ₹48,000 करोड़ का घोटाला किया.;

ED raid AAP leader Kulwant Singh: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुलवंत सिंह के मोहाली स्थित घर पर छापा मारा. ये कार्रवाई पर्ल एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (PACL) से जुड़े एक बड़े घोटाले के मामले में की गई है. ईडी ने कुल मिलाकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में 15 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापेमारी की है.
PACL पर आरोप है कि उसने निवेशकों से पैसे लेकर करीब ₹48,000 करोड़ का घोटाला किया. इस मामले में पहले ही निमराल सिंह भंगू और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. आरोप है कि उन्होंने PACL की और उससे जुड़ी कंपनियों की संपत्तियों को गैरकानूनी तरीके से बेचा.
ईडी की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और जिन लोगों का इसमें नाम आ रहा है, उनके ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं.