परिवार का झगड़ा सड़क पर उतरा, फ़िल्मी स्टाइल में एक कार ने दूसरी कार को धकेला

काले रंग की कार में सवार बेटे ने पहले अपने पिता की सफ़ेद एसयूवी को पीछे से टक्कर मारी और फिर सामने से. इस दौरान कुछ राहगिर भी घायल हो गए.;

Update: 2024-08-21 07:26 GMT

Thane Road Rage: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक परिवार के बीच का झगड़ा कुछ इस तरह से सड़क पर उतर आया कि उस झगडे में आम लोगों को भी नुक्सान उठाना पड़ा. शुरुआत में तो किसी को समझ ही नहीं आया कि ये पारिवारिक झगड़ा है. दरअसल पूरा मामला उस समय सुर्ख़ियों में आया जब एक विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. विडियो में एक काले रंग की एसयूवी कार सफ़ेद रंग की एसयूवी को पहले पीछे से टक्कर मारती है और फिर आगे से यू टर्न करने के बाद वापस लौटते हुए सामने से. इस पूरे क्रम में सड़क पर चल रहे लोग भी कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.


पुलिस के अनुसार ये घटना ठाणे जिले के अम्बरनाथ इलाके की है, जहाँ कल्याण बदलापुर स्टेट हाईवे के चिख्लोली इलाके में ये मामला हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग की एसयूवी एक सफ़ेद रंग की एसयूवी को टक्कर मारती है, फिर काले रंग की एसयूवी का चालक अपनी कार को आगे की तरफ ले जाता है. इस दौरान वो अपनी कार से एक शख्स को भी टक्कर मारता है और कुछ दूर तक घसीटता है. फिर वो अपनी कार से यू टर्न लेता है और वापस आकर फिर से सफ़ेद रंग की एसयूवी को टक्कर मारता है, इस वजह से सफ़ेद रंग की एसयूवी की चपेट में भी एक व्यक्ति आ जाता है.

ये था मामला
पुलिस के अनुसार इस मामले की जाँच में ये बात सामने आई है कि ये रोड रेज का मामला नहीं है, बल्कि पारिवारिक झगड़ा है. काले रंग की कार बदलापुर निवासी सतीश शर्मा चला रहा था और सफ़ेद रंग की कार उसके पिता बिंदेश्वर शर्मा. बिन्देश्वर शर्मा अपनी कार में बहु ( सतीश की पत्नी ), पोते और परिवार के अन्य लोगों को मुंबई स्थित कोलाबा में अपने घर ले जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सतीश का झगड़ा अपने पिता और पत्नी से हुआ था. झगड़े के बाद ही बिन्देश्वर शर्मा अपनी बहु और पोते को परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर मुंबई के लिए निकले थे, लेकिन सतीश शर्मा को ये पसंद नहीं आया. वो गुस्से में इस कदर अँधा हो चूका था कि उसने अपने परिवार की कार का पीछा किया और स्टेट हाइवे पर अपने पिता की कार को पहले पीछे से टक्कर मारी और फिर यू-टर्न लेकर लौटते हुए दोबारा अपने पिता की सफ़ेद कार को टक्कर मारी.

पुलिस जाँच कर रही है
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस सतीश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.


Tags:    

Similar News