झारखंड: युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किये 40 से 50 टुकड़े
पुलिस को इस हत्याकांड का पता उस समय चला जब स्थानीय लोगों ने जंगल में एक कुत्ते को मानव अंग खाते हुए देखा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो तमिलनाडु में कसाई का काम करता था.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-27 19:05 GMT
Jharkhand Live in Partner Murder : झारखंड के खूंटी जिले के जंगल में एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या करने के बाद उसके शव को 40-50 टुकड़ों में काटकर जंगली जानवरों के लिए छोड़ दिया। आरोपी की पहचान नरेश भेंगरा के रूप में की गयी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो तमिलनाडु में कसाई का काम करता था.
क्या है मामला
खूंटी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि घटना 8 नवंबर को हुई, जब नरेश ने अपनी 24 वर्षीय लिवइन पार्टनर को जंगल में ले जाकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसी के दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को 40 से 50 टुकड़ों में काट डाला. दरअसल आरोपी ने कुछ समय पहले दूसरी महिला से शादी कर ली थी, जिसे लेकर वो अपनी पार्टनर से झूठ बोलता रहा.
मामला तब सामने आया जब 24 नवंबर को जंगल में एक आवारा कुत्ते के पास से मानव अंग बरामद हुए. पुलिस ने इलाके की तलाशी के दौरान शव के और हिस्से बरामद किए और पास ही एक बैग भी मिला, जिसमें महिला का आधार कार्ड और अन्य सामान था.
पुलिस की जांच और आरोपी का कबूलनामा
जांच अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि आरोपी तमिलनाडु में चिकन काटने में माहिर था, और उसी कौशल का इस्तेमाल उसने शव के टुकड़े करने में किया. महिला की मां ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी अपने साथी के साथ रहने की योजना बना रही थी. आरोपी ने पूछताछ में हत्या और शव के टुकड़े करने की बात कबूल की.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड आया याद
ज्ञात रहे की खूंटी में हुए इस जघन्य हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. इस हत्याकांड ने दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की डरावनी यादें ताजा कर दी, जिसमें श्रद्धा वॉकर नमक युवती की हत्या करने के बाद उसके लिवइन पार्टनर ने शव को कई टुकड़ों में काट कर जंगले में फेंक दिया था.