बाबा सिद्दीकी हमला से सलमान फायरिंग तक… अनमोल बिश्नोई की वापसी से बड़ा खुलासा संभव
अमेरिका से डिपोर्ट किया गया मोस्ट वांटेड अनमोल बिश्नोई आज दिल्ली पहुंच सकता है। वह मूसेवाला मर्डर, सलमान फायरिंग और सिद्दीकी हमला जैसे मामलों में वांटेड है।
अमेरिका से निष्कासित किए गए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बुधवार को दिल्ली लाए जाने की उम्मीद है। भारत में कई गंभीर मामलों में वांटेड अनमोल को अमेरिका के गृह मंत्रालय (DHS) ने डिपोर्ट कर दिया है। पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला अनमोल, नेपाल से फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भागकर पहले दुबई, फिर केन्या और अंत में अमेरिका पहुंच गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल कर रखा था और उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ कुल 18 बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें राजनेताओं पर हमलों से लेकर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग तक शामिल है।
तीन बड़े मामलों में सीधा लिंक
1. पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर हमले की साजिश
12 अक्टूबर 2023 को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला हुआ था। इस घटना के तुरंत बाद बिश्नोई गैंग के सदस्य शुभम लोणकर ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस साजिश के पीछे अनमोल बिश्नोई का हाथ है। उन्होंने बताया कि अनमोल के अमेरिका में होने की जानकारी मिलने पर परिवार ने वहां शिकायत भी दर्ज कराई थी। जीशान के अनुसार, अनमोल समाज के लिए बेहद खतरनाक है और उसकी जल्द गिरफ्तारी जरूरी है।
2. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग
अप्रैल 2024 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी अनमोल का नाम सामने आया। यह हमला भी बिश्नोई गैंग के निर्देश पर करवाया गया था। इस घटना ने देशभर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी थी।
3. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश
मई 2022 में पंजाबी गायक व रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अनमोल बिश्नोई की भूमिका सबसे गंभीर आरोपों में से एक है। पंजाब पुलिस की SIT ने 2023 की चार्जशीट में कहा था कि अनमोल इस हत्या का प्रमुख साजिशकर्ता था।
हत्या से कुछ हफ्ते पहले ही वह फर्जी पासपोर्ट पर देश छोड़कर भाग गया था। SIT के अनुसार, उसने देश छोड़ने से पहले पूरी साजिश और लॉजिस्टिक सपोर्ट की व्यवस्था कर ली थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पर्दे के पीछे संचालक
अनमोल, अपने बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई की गैरकानूनी गतिविधियों और गैंग के पूरे रैकेट को विदेशों में बैठकर संचालित करता था। नवंबर 2024 की पंजाब पुलिस रिपोर्ट के अनुसार वह गैंग के जबरन वसूली (एक्सटॉर्शन) रैकेट को देखता था, गैंग के पैसों को विदेशों के व्यवसायों में इन्वेस्ट करता था। यह रैकेट करोड़ों की कमाई करता है
अनमोल ने कबड्डी स्पोर्ट्स क्लबों, बेनामी रियल एस्टेट और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में भी भारी निवेश किया है। वह कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर काम करता था, जबकि पूरी गैंग का सरगना लॉरेंस बिश्नोई था।
पहला केस 15 साल की उम्र में
अनमोल का आपराधिक ग्राफ बेहद कम उम्र में शुरू हो गया था।
वर्ष 2012 में, जब वह केवल 15 वर्ष का था, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पहला मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद वह गैंगस्टर नेटवर्क का अहम हिस्सा बनते हुए कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में शामिल पाया गया।
भारत वापसी: बड़े खुलासों की संभावना
अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए जाने के बाद अब भारतीय एजेंसियों को उम्मीद है कि अनमोल से पूछताछ में बाबा सिद्दीकी हमले, सलमान खान फायरिंग, मूसेवाला हत्या केस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की अंतरराष्ट्रीय फंडिंग व नेटवर्क से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।