बिहार में राजद नेता की गोली मार कर हत्या, वैशाली की घटना

पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने राजद नेता को 4 गोलियां मारी. हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है.;

Update: 2025-08-26 08:50 GMT

Crime In Bihar : बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैशाली में सोमवार रात बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता और प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के पैकौली चौक के पास हुई, जहां अपराधियों ने नेता को चार गोलियां मारीं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।

घर से एक किमी दूर मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, शिव शंकर सिंह देर रात बुलेट से हाजीपुर शहर जा रहे थे। घर से करीब एक किलोमीटर दूर ही दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बुलेट रुकवाकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां लगते ही सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक बिदुपुर के भैरोपुर गांव के रहने वाले थे।

हत्या की वजह साफ नहीं

फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि शिव शंकर सिंह को चार गोलियां लगीं। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल इलाके में शांति है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नालंदा में युवक को तीन गोलियां

इधर, नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय के पास सोमवार शाम बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। घायल युवक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी कुमार दीनबंधु के पुत्र 25 वर्षीय हर्ष कुमार के रूप में हुई है। उसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल बिहारशरीफ ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया।


Tags:    

Similar News