बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला: संदिग्ध छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया
मुम्बई पुलिस द्वारा दी गयी सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को छतीसगढ़ के दुर्ग जिले से रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस की टीम दुर्ग के लिए रवाना हो चुकी है।;
Attack On Saif Ali Khan : मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में हुए चाकू से हमले के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। वहीँ सैफ अली खान फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। ज्ञात रहे कि सैफ अली कान पर चाकू से हमला गुरुवार सुबह उनके घर में ही एक युवक ने किया था, जो उनके घर में सेंध लगा कर दाखिल हुआ था। हमलावर ने उनकी गर्दन और रीढ़ के पास कई जगह चाकू से वार किए और फरार हो गया।
हमला और सर्जरी
घटना के बाद घायल सैफ अली खान को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई। पांच घंटे लंबे ऑपरेशन के दौरान उनकी रीढ़ से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया। डॉक्टरों के अनुसार, अभिनेता की हालत अब स्थिर है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में 31 वर्षीय आकाश कैलाश कन्नोजिया को दुर्ग रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अनुसार मुंबई पुलिस के इनपुट पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया है। संदिग्ध को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाना गया, जिसमें वह लाल दुपट्टा पहने और एक बैग लेकर दिखा था।
RPF के एक अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि "मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर और ट्रेन की जानकारी हमें भेजी थी। ट्रेन के दुर्ग स्टेशन पर पहुंचने पर संदिग्ध को सामान्य डिब्बे से उतरते ही हिरासत में लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।"
हमले का मकसद और संदिग्ध की जांच
मुंबई पुलिस की प्राथमिक जांच में हमले का मकसद लूटपाट बताया गया है। इस घटना में अभी तक किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह की संलिप्तता सामने नहीं आई है। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेने के बाद उससे कई बार पूछताछ की। शुरुआत में उसने नागपुर और फिर बिलासपुर जाने की बात कही, लेकिन उसके बयानों में बार-बार बदलाव हो रहा है।
घटना की सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई, जिसमें हमलावर को दो बार सैफ अली खान के अपार्टमेंट में देखा गया था। फुटेज में उसे सुबह 2:30 बजे सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए और बाद में बांद्रा और दादर रेलवे स्टेशनों पर देखा गया।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए 30 से अधिक टीमें गठित की गयीं। मुंबई से एक पुलिस टीम संदिग्ध की पहचान की पुष्टि के लिए दुर्ग पहुंच रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना से पहले अभिनेता के घर पर एक बढ़ईगीरी का काम चल रहा था, लेकिन उस कारीगर को पूछताछ के बाद क्लीन चिट दे दी गई है।
करीना कपूर खान का बयान
सैफ अली खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि "हमलावर ने सैफ पर कई बार हमला किया। मैं उस वक्त डर गई थी और हमारी प्राथमिकता सैफ को तुरंत अस्पताल पहुंचाना थी।" उन्होंने यह भी बताया कि हमलावर घर से कोई कीमती सामान लिए बिना भाग गया।