करहल उपचुनाव : सपा को वोट देने से इंकार करने पर दलित युवती की हत्या ! दो गिरफ्तार

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने मोहल्ला जाटवान में आकर सपा को वोट देने के लिए कहा था, जब उनकी बेटी ने सपा की जगह भाजपा को वोट देने की बात कही तो उनकी बेटी को जबरन ले जाया गया और उसकी हत्या कर दी गयी.

Update: 2024-11-20 10:55 GMT

Dalit Girl Murdered In Karhal : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव चल रहे हैं, ऐसे में करहल विधानसभा सीट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक दलित युवती की हत्या करने के बाद शव को पानी में फेंक दिया गया. वहीँ इससे भी बड़ी सनसनी तो उस समय फैली जब मृतक युवती के माता पिता ने इस हत्या के पीछे का कारण पुलिस को बताया. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गयी क्योंकि उसने सपा को वोट न देने और बीजेपी को वोट देने की बात कही थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो समाजवादी पार्टी का समर्थक हैं.


क्या है मामला
पुलिस के अनुसार मृतक युवती की उम्र 23 साल थी, जो मोहल्ला जाटवान की रहने वाली थी. आरोपियों का नाम प्रशांत यादव और मोहन कठेरिया है. इस विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब प्रशांत यादव मोहल्ला जाटवान में पहुंचा और सपा को बोट देने के लिए कहने लगा. जब वो युवती के पास पहुंचा तो दुर्गा ने समाजवादी पार्टी को वोट देने से इंकार कर दिया और बीजेपी को वोट देने की बात कही. आरोप है कि प्रशांत यादव और उसके साथ को ये बात बुरी लगी. दुर्गा के परिजनों का आरोप है कि दोनों युवक युवती को अपने साथ जबरन ले गए और फिर कोई जहरिला पदार्थ देकर उसकी हत्या करने के बाद शव पानी में फेंक दिया.

बोरे में बंद थी लाश
मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार के अनुसार "करहल की एक 23 साल की लड़की का शव सुबह मिला. उसके पिता ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उनमें से एक का नाम प्रशांत यादव और दूसरे का नाम मोहन कठेरिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके माता-पिता का बयान है कि उनकी बेटी को बीजेपी को वोट देने से रोकने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. आगे की जांच चल रही है."युवती का शव बोर में बंद मिला. बोर को पानी में फेंका गया था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया है. मृतका के परिजनों का ये भी आरोप है कि उनकी बेटी के साथ यौनाचार भी किया गया हो सकता है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा और यौनाचार हुआ है या नहीं इसका खुलासा भी रिपोर्ट में ही हो पायेगा.


बीजेपी ने उठाया मुद्दा
करहल में हुए इस हत्याकांड पर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी ने 'X' पर लिखा ''मानवता को पुनः शर्मसार करते सपाई गुंडे! करहल में भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी. दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी. प्रदेश की जनता ने इनके इसी गुंडई और दबंगई की वजह से इन्हें सत्ता से कोसों दूर रखा है.'' भूपेन्द्र चौधरी ने इस पोस्ट में मृतका की माँ के बयान का एक विडियो क्लिप भी साझा किया है.



Tags:    

Similar News