करहल उपचुनाव : सपा को वोट देने से इंकार करने पर दलित युवती की हत्या ! दो गिरफ्तार
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने मोहल्ला जाटवान में आकर सपा को वोट देने के लिए कहा था, जब उनकी बेटी ने सपा की जगह भाजपा को वोट देने की बात कही तो उनकी बेटी को जबरन ले जाया गया और उसकी हत्या कर दी गयी.;
Dalit Girl Murdered In Karhal : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव चल रहे हैं, ऐसे में करहल विधानसभा सीट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक दलित युवती की हत्या करने के बाद शव को पानी में फेंक दिया गया. वहीँ इससे भी बड़ी सनसनी तो उस समय फैली जब मृतक युवती के माता पिता ने इस हत्या के पीछे का कारण पुलिस को बताया. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गयी क्योंकि उसने सपा को वोट न देने और बीजेपी को वोट देने की बात कही थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो समाजवादी पार्टी का समर्थक हैं.
मानवता को पुनः शर्मसार करते सपाई गुंडे!
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) November 20, 2024
करहल में भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी। दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी।
प्रदेश की… pic.twitter.com/TBWu9D0gjw