शादी में पार्किंग को लेकर चली गोलियां, दो की मौत; पूरे गांव में पसरा मातम
भोजपुर जिले के लहरपा गांव में गाड़ियों की पार्किंग को लेकर शुरू विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान हुए फायरिंग में दो युवकों की जान गई और पांच घायल हो गए.;
Bihar: भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गाड़ियों की पार्किंग को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खून-खराबे में तब्दील हो गया. रात करीब 9:30 बजे हुई इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है.
शादी समारोह में दोनों पक्षों के बीच यह विवाद सिर्फ इस बात पर शुरू हुआ कि किसकी गाड़ी कहां खड़ी होनी चाहिए. देखते ही देखते यह बहस गाली-गलौज में बदल गई और फिर बात हाथापाई तक पहुंची. तभी एक पक्ष के लोगों ने गुस्से में आकर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे समारोह में अफरातफरी मच गई.
फायरिंग में दो युवकों की मौत
गोलीबारी में लवकुश और राहुल नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राहुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पांच अन्य लोग भी गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया. गड़हनी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि विवाद योजनाबद्ध नहीं था. लेकिन दोनों पक्षों में आपसी रंजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.