गारंटी देता हूं, पहले विधानसभा सत्र में कैग रिपोर्ट की जाएगी पेश: पीएम मोदी
Delhi Election Results 2025: केजरीवाल 223 वोटों से आगे
नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड की गिनती होनी है. अभी तक चार राउंड की गिनती हो गई है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 223 वोटों से हैं. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है.
Delhi Election Results 2025: जंगपुरा में सिसोदिया आगे
जंगपुरा में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया 2686 वोट से आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है. AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है.
Delhi Election Results 2025: राउंड-5 की काउंटिंग में भी अवध ओझा पीछे!
पटपड़गंज सीट पर पांच राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी आगे चल रहे हैं. 11989 मतों के अंतर से अवध ओझा पीछे हैं.
Delhi Election Results 2025: रुझानों में बीजेपी की सरकार!
दिल्ली में अबकी बार बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है. रुझानों में बीजेपी का कमल लगातार खिल रहा है. बीजेपी ने अब तक 44 सीटों पर बढ़त बना ली है. AAP को झटके पर झटका लग रहे हैं. AAP को 26 सीटों पर बढ़त है.
Delhi Election Results 2025: चुनाव आयोग के रुझान- बीजेपी 42 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग द्वारा अब तक जारी किए गए रुझानों के अनुसार, बीजेपी ने 42 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि आम आदमी पार्टी 27 सीटों पर आगे चल रही है.
Delhi Election Results 2025: रुझानों में कांटे की टक्कर
रुझानों में बीजेपी और AAP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब तक BJP 39 सीटों पर आगे है. जबकि AAP भी 30 सीटों पर आगे है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
Delhi Election Results 2025: 10 बजे तक के रुझान
सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 43 और आप 26 सीटों पर आगे है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. यहां सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है.
Delhi Election Results 2025: ओखला में बीजेपी आगे
नजफगढ़ से बीजेपी 4383 वोटों से आगे है. मटियाला सीट से बीजेपी 2862 वोटों से आगे है. उत्तमनगर से बीजेपी 2223 वोटों से आगे है. द्वारका सीट से बीजेपी 1257 वोटों से आगे है. बिजवासन सीट और पालम सीट पर भी बीजेपी आगे है. पटेलनगर में बीजेपी के राजकुमार आनंद आगे हैं. ओखला सीट से लगातार बीजेपी आगे है. पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है.
Delhi Election Results 2025: ग्रेटर कैलाश में सौरभ भारद्वाज पीछे
ग्रेटर कैलाश से AAP के सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं. बीजेपी की शिखा राय आगे हैं. मटियाला सीट से बीजेपी के संदीप सहरावत आगे हैं. कोंडली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका गौतम आगे हैं. मादीपुर सीट से बीजेपी के कैलाश गंगवाल आगे हैं. AAP की उम्मीदवार राखी बिरला पीछे हैं. रुझानों में बीजेपी की लहर देखी जा रही है. बीजेपी 45 और AAP 24 सीटों पर बढ़त बनाए है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
Delhi Election Results 2025: जंगपुरा में सिसोदिया भी आगे
जंगपुरा सीट पर भी उलटफेर हुआ है. AAP के मनीष सिसोदिया दो राउंड की गिनती के बाद 1800 वोटों से बढ़त बनाई है. हालांकि, आतिशी अभी भी पीछे चल रही हैं.