एनआईआरएफ 2024: आईआईटी-मद्रास को लगातार छठे साल शीर्ष स्थान मिला, आईआईएससी-बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया
नई दिल्ली में एम्स और जेएनयू के अलावा आठ आईआईटी शीर्ष 10 में शामिल हैं. टॉप तेन यूनिवर्सिटी की सूचि में जेएनयू और जामिया मिलिया दूसरे स्थान पर;
By : The Federal
Update: 2024-08-12 12:32 GMT
Top Ranking Universities: शिक्षा मंत्रालय ने देश के अलग अलग पाठ्यक्रम के अनुसार टॉप टेन यूनिवर्सिटी/इंस्टिट्यूट/कॉलेज की सूचि जारी की है. इसके अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास लगातार छठे वर्ष राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, 2024 में शीर्ष स्थान पर रहा, जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु को लगातार नौवें वर्ष सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया. हालांकि आईआईटी दिल्ली की बात करें तो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष रैंकिंग में के पायदन लुढ़का है. वहीँ विश्वविद्यालयों में आईआईएससी बेंगलुरु के बाद जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया दूसरे स्थान पर हैं.
आईआईएससी बेंगलुरु को "समग्र" श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है, उसके बाद आईआईटी बॉम्बे का स्थान है, जबकि आईआईटी दिल्ली, जो पिछले साल इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर था, चौथे स्थान पर खिसक गया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अलावा आठ आईआईटी टॉप टेन की सूची में शामिल हैं.
देश के टॉप टेन इंजीनियरिंग कॉलेज में 9 आईआईटी शामिल
इंजीनियरिंग कॉलेजों की शीर्ष दस सूची में नौ आईआईटी शामिल हैं, जिसमें आईआईटी मद्रास लगातार नौवें साल इस श्रेणी में शीर्ष पर है. आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे ने भी इस श्रेणी में क्रमशः अपना दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है. शीर्ष दस सूची में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), तिरुचिरापल्ली एकमात्र गैर-आईआईटी है.
मैनेजमेंट कॉलेज में आईआईएम संस्थानों का बोलबाला
प्रबंधन कॉलेजों में, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, उसके बाद आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कोझिकोड का स्थान है. दो आईआईटी - बॉम्बे और दिल्ली - भी प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए शीर्ष 10 की सूची में शामिल हैं.
अन्य श्रेणियाँ
फार्मेसी में जामिया हमदर्द पिछले साल के दूसरे स्थान से ऊपर उठकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, जबकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद दूसरे स्थान पर खिसक गया है. बिट्स पिलानी ने इस श्रेणी में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है.
डीयू के ये कॉलेज हैं टॉप पर
दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज और मिरांडा हाउस ने कॉलेजों की श्रेणी में स्थान बदल लिया है, जिसमें हिंदू कॉलेज पहले स्थान पर आ गया है तो वहीँ मिरांडा कॉलेज दूसरे पर. जबकि सेंट स्टीफंस कॉलेज कॉलेजों में तीसरे स्थान पर है.
लॉ यूनिवर्सिटी में बेंगलुरु की नेशनल लॉ स्कूल ने शीर्ष पर
इसी प्रकार विधि के लिए, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु, उसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली और नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है.
वास्तुकला और योजना के लिए आईआईटी रुड़की को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है, उसके बाद आईआईटी खड़गपुर और एनआईटी कालीकट का स्थान है।
मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेजों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जिसके बाद पीजीआईएमई, चंडीगढ़ और सीएमसी वेल्लोर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
डेंटल कॉलेजों में, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई और मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज ने शीर्ष दो स्थान बरकरार रखे हैं, जबकि मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
अनुसंधान के लिए आईआईएससी बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ माना गया है, जिसके बाद आईआईटी मद्रास और आईआईटी दिल्ली क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
राज्य के सार्वजनिक विश्वविद्यालयों के लिए नई शुरू की गई श्रेणी में, चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान मिला है, इसके बाद कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय और पुणे स्थित सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय का स्थान है.
एजेंसी इनपुट के साथ