अब बागियों के सहारे लड़ाई की तैयारी, AAP को क्या खुद पर भरोसा नहीं?
आप के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपने कार्यकर्ताओं को मौका देना है लेकिन अरविन्द केजरीवाल से प्रभावित होकर जो बीजेपी और कांग्रेस के लोग आप में आना चाहते हिं वो आ सकते हैं.
Haryana Assembly Elections 2024 : आम आदमी पार्टी की हरियन इकाई ने कांग्रेस और बीजेपी के बागियों के लिए वेकेंसी निकली है. पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने साफतौर पर कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के जो भी नेता आप में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है. योग्य लोगों को पार्टी टिकट देने पर विचार कर सकती है. ख़ासआत ये है कि आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात न बन पाने के बाद मंगलवार 10 सितम्बर को 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन के लिए 12 सितम्बर आखिरी तारीख है. इससे पहले 9 सितम्बर को आप ने पहली सूची जारी करते हुए 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. नामांकन की आखिरी तारीख बेहद नजदीक होने के बावजूद आप की तरफ से बेहद धीमी गति से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा रहा है, जबकि पार्टी बार बार ये दावा कर रही है कि वो हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में इस बार मुकाबला कांग्रेस और आप के बीच है.