लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में दिग्गज नेता और अभिनेताओं की टक्कर

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 57 सीटों पर मतदान होना है. कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं, इन उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता हैं तो कंगना रानौत, पवन सिंह, रवि किशन जैसे अभिनेता भी शामिल हैं

Update: 2024-05-31 12:21 GMT

loksabha election last phase update: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 1 जून को समाप्त हो रहा है. सातवें चरण की वोटिंग शनिवार को होनी है, जिसमें 57 सीटों पर मतदान किया जाएगा. पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 9, बिहार में 8, ओडिशा में 6, झारखण्ड में 1, चंडीगढ़ में 1 और हिमाचल प्रदेश में 4 सीट पर मतदान होना है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य दिग्गज ऐसे हैं जिनकी किस्मत एवीएम में कैद होगी.


जानें कौन कौन दिग्गज हैं मैदान में

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें कई दिग्गज भी हैं, जिनमें से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं, जो बनारस से तीसरी बार मैदान में हैं. उनके अलावा पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद, हिमाचल की मंडी सीट से जहाँ बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत हैं तो वहीँ कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह उम्मीदवार हैं. पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वहीँ बिहार की काराकाट सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह निर्दलीय के तौर पर लड़ रहे हैं. इसके अलावा उर्जा मंत्री आरके सिंह आरा से उम्मीदवार हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल, चंदौली से महेंद्र नाथ पाण्डेय और हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से कन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मैदान में ताल थोक रहे हैं. पश्चिम बंगाल से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी टीएमसी उम्मीदवार हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन उम्मीदवार हैं.


पूर्व प्रधानमंत्री ने भी कर ही लिया प्रचार

इस बीच लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कांग्रेस के लिए प्रचार कर ही लिया. उन्होंने पत्र लिखते हुए मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की है, ख़ासतौर से पंजाब के मतदाताओं से. उन्होंने पंजाब के मतदातों से अपील की कि शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे को ध्यान में रखते हुए वोट करें. उन्होंने विशेष तौर से पंजाब के वोटरों के लिए पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने अग्निवीर जैसे मुद्दे उठाते हुए बीजेपी सरकार पर इसे जनता पर थोपने का आरोप लगाया. पत्र के जरिए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच ये है कि देशभक्ति और सेवा का मूल्य केवल चार साल है. ये बीजेपी के नकली राष्ट्रवाद को दर्शाता है.

Tags:    

Similar News