मिथुन ने अमित शाह के सामने ये क्या कह दिया जो खड़ा हो गया विवाद
पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के चलते रविवार को अमित शाह ने कोलकाता में एक रैली की थी जिसमें मिथुन भी शामिल थे, उन्होंने अपने भाषण में टीएमसी के के नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम तुम्हें काट कर तुम्हारी जमीन पर दफ़न कर देंगे.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-10-28 13:57 GMT
Kolkata By-Elections : महाराष्ट्र और झारखण्ड में तो चुनाव प्रचार तेजी से चल ही रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में भी उपचुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा जी जान से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच सोमवार ( 28 अक्टूबर ) को केन्द्रीय गृह मंत्री बंगाल में प्रचार के लिए पहुंचे और उनके साथ दादा साहब फाल्के अवार्ड विजेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद रहे, जिन्होंने एक ऐसा बयान दे डाला जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है. मिथुन ने अपने भाषण के दौरान ये कह दिया कि हम तुम्हें काट कर दफना देंगे.
आखिर क्यों कहा मिथुन ने ऐसा
रविवार को अमित शाह ने कोलकाता का दौरा किया उनके साथ मिथुन भी थे. मिथुन ने अपने भाषण में कहा कि "एक नेता ने कहा था कि हम यहां 70% मुस्लिम हैं और हिंदू यहां 30% हैं. हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे. मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहायेंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे." मिथुन के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है कि आखिर उन्होंने इस तरह का हिंसात्मक और सांप्रदायिक बयान क्यों दिया? क्या वो चुनाव का ध्रुवीकरण करना चाह रहे हैं?
टीएमसी नेता के बयान के जवाब में आया मिथुन का बयान
दरअसल मिथुन का ये बयान टीएमसी नेता कबीर के बयान का जवाब में दिया गया है. मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए कबीर ने एक रैली में कहा था कि "आप (यहां के लोगों में) 30 प्रतिशत हैं, लेकिन हम 70 प्रतिशत हैं... अगर आपको लगता है कि आप मस्जिदों को ध्वस्त कर सकते हैं और मुसलमान आराम से बैठ जाएंगे? तो आप गलत हैं. अगर मैं आप लोगों को भागीरथी में नहीं डुबो पाया, तो राजनीति छोड़ दूंगा..."
माना जा रहा है कि मिथुन ने इसी बयान का पलटवार करते हुए कहा है. सिर्फ इतना ही नहीं मिथुन ने ये भी कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ही सरकार बनाएगी.
हमें गोली खाने को तैयार रहने वाले कार्यकर्त्ता चाहिए
मिथुन ने ये भी कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. हमें ऐसे कार्यकर्त्ता बिलकुल नहीं चाहिए जो पैसों के लिए काम करते हों बल्कि हमें ऐसे कार्यकर्त्ता चाहियें जो मजबूत और दृढ़ हों और किसी भी परिस्थिति से लड़ने को तैयार हों. वो ये कहने वाले हों कि मुझे गोली मारों. मैं देखता हूँ कि तुम्हारे पास कितनी गोलियां हैं.
मिथुन को कोई गंभीरता से नहीं लेता
मिथुन के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मिथुन कुछ भी कहें कोई उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेता. TMC के महासचिव जय प्रकाश मजुमदार ने कहा कि कबीर के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने निंदा की थी लेकिन अब मिथुन ने तो देश के गृह मंत्री के सामने ही ये बयान दिया है, अब क्या कार्रवाई होती है ये देखना है?