हरियाणा के रुझानों को लेकर कांग्रेस में असंतोष, चुनाव आयोग पर लगाये आरोप

कांग्रेस के जयराम रमेश का कहना है की चुनाव योग की तरफ से रुझान बेहद धीमे दर्शाए जा रहे हैं. इसलिए कांग्रेस की तरफ से चुनाव योग को इस विषय में एक ज्ञापन सौपने जा रहे हैं कि मतगणना के रुझान सशी तरह से दिखाए जाएँ.

Update: 2024-10-08 07:34 GMT

Haryana Election Result : हरियाणा चुनाव की मतगणना जारी है. सुबह जिस तरह से कांग्रेस ने रुझानों में हरियाणा में बढ़त हासिल की थी, वो दिन के बढ़ते हुए पलट गए और फ़िलहाल बीजेपी रुझानों में आगे हो गयी है. अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो हरियाणा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. ऐसे में कान्ग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग के खिलाफ एक गंबीर आरोप लगाया गया है. कांग्रेस ने कहा है कि मतगणना जिस तरह से हो रही है, चुनाव आयोग की साईट पर उसे सही तरह से अपडेट नहीं किया जा रहा है. कान्ग्रेस इसी विषय पर चुनाव आयोग में शिकायती ज्ञापन लेकर जा रही है.


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने क्या कहा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, "हम ज्ञापन पेश करके शिकायत कर रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब दे क्योंकि 11-12 राउंड के नतीजे आ चुके हैं लेकिन जो अपडेट किया गया है उसमें केवल 4 से 5 राउंड के नतीजों को दिखाया जा रहा है. ऐसा लोकसभा चुनाव में भी हुआ था. हम उम्मीद करते हैं की ECI जो एक संवैधानिक संस्था है, निष्पक्ष संस्था है, वो प्रशासन पर दबाव न बनाए. हताश होने की कोई जरूरत नहीं है, निराश होने की जरूरत नहीं है. ये सब 'माइंड गेम' है. हमें जनादेश मिलने वाला है, कांग्रेस की सरकार बनने वाली है."
कुछ ऐसा ही आरोप कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया पर लगाये हैं, खेड़ा ने कहा कि "ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं और चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं। 4 राउंड के बाद विनेश फोगाट को पीछे दिखाया गया लेकिन 9 राउंड के बाद वो 5200 वोटों से आगे हैं। आंकड़ों में इस अंतर को लेकर हमारे महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पूछा है कि स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की ये क्या कोशिश है? हम चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं

अभी क्या इशारा कर रहे हैं रुझान
हरियाणा चुनाव नतीजों की मतगणना जारी है. रुझानों में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट में जो आकड़े दिखाए जा रहे हैं, उसके अनुसार, भाजपा 49 सीटों पर आगे चल रही है. तो वहीं, कांग्रेस केवल 35 सीटों पर आगे चल रही है.


Tags:    

Similar News