एग्जिट पोल के आंकड़ों में एनडीए 400 पार, किन राज्यों से मिल रही है बढ़त
आम चुनाव 2024 के औपचारिक नतीजों का ऐलान 4 जून यानी मंगलवार को होगा. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों में एनडीए को 400 से अधिक सीट मिलती नजर आ रही है.;
Exit Poll 2024: क्या देश की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को मौका देने जा रही है. क्या नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम की जवाहर लाल नेहरू की बराबरी कर पाएंगे. क्या नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. इन तीनों सवाल का औपचारिक जवाब 4 जून को देश के सामने होगा. हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. यही नहीं कुछ पोल सर्वे में एनडीए 400 के पार या 400 के बेहद करीब रह सकता है. यहां हम समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर वो कौन से राज्य हैं जो एनडीए को इस आंकड़े तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं. उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों पर एक नजर
- एक्सिस माय इंडिया- 361- 401
- टुडेज चाणक्य- 385- 415
- सीएनएक्स- 371-401
- जन की बात- 362- 392
ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की एक बार फिर सरकार
इसके अलावा माटरिज के आंकड़ों में 353 से 368, पीएमएआरक्यू 359, डी डॉयनमिक्स 371, ईटीजी रिसर्च 358, पोल स्ट्रैट 346 सीट दे रहे हैं. इन आंकड़ों से एक बात तो साफ नजर आ रही है कि केंद्र की सरकार में एनडीए तीसरी बार वापसी करती नजर आ रही है. यहां बताएंगे कि वो कौन से राज्य हैं जो एनडीए की सीट संख्या में इजाफा कर रहे हैं.
इन राज्यों में बढ़त
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बिहार, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र में एनडीए बड़े गठबंधन के तौर पर आगे तो है लेकिन 2029 की तुलना में सीटों की संख्या में कमी आ रही है. अब ऐसे में सवाल है कि जब इन राज्यों में कमी आ रही है तो बढ़त कहां मिल रही है. इस सवाल का जवाब एग्जिट पोल कुछ इस तरग देते हैं. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के साथ साथ यूपी में एनडीए को बढ़त मिल रही है.जैसे पश्चिम बंगाल में एनडीए को 26 से 31 सीट, ओडिशा में 18 से 20 सीट, तेलंगाना में 11 से 14 सीट, आंध्र प्रदेश में 14 से 17 सीट. यूपी में 70 से 72 सीट. इन राज्यों में एनडीए को मिल रही सीट राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार में हो रही कमी को ना सिर्फ पूरा कर रही है बल्कि सीट संख्या में इजाफा भी हो रहा है.
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक इन राज्यों में नरेंद्र मोदी का जादू वोटर्स के सिर चढ़ कर बोला है. अगर ओडिशा की बात करें तो बीजेपी मतदाताओं को यह बात समझाने में कामयाब रही है कि कैसे नवीन पटनायक को एक शख्स ने कैद कर लिया. किस तरह से ओडिशा के गौरव को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है. राजस्थान में सीटों की संख्या में करीब 6 की कमी होती दिख रही है जिसे यूपी से मिली सीटों से नुकसान में कमी आ रही है.