Assembly Elections : EXIT Polls का इशारा काम कर गया NDA का नारा

Exit Polls की बात करें तो यहाँ भी NDA और INDIA गठबंधन में कांटे की टक्कर दिखाई है, लेकिन अनुमान जताया है कि NDA को दोनों राज्यों में बढ़त मिल सकती है. इससे ये भी सवाल उठता है कि क्या ''एक हैं तो सेफ हैं'' नारे ने काम किया;

Update: 2024-11-20 17:41 GMT

Assembly Elections Exit Polls : महाराष्ट्र और झारखण्ड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब देखना ये है कि 23 नवम्बर को नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र और झारखण्ड में किसकी सरकार बनेगी. इस बीच चुनाव संपन्न होते ही एग्जिट पोल भी सामने आये हैं, जिनमें मिले जुले अनुमान सामने आये हैं. ये बात स्पष्ट है कि एग्जिट पोल सिर्फ एक अनुमान होता है, अंतिम परिणाम नहीं और कई बार ऐसा देखा गया है कि एग्जिट पोल फ्लॉप भी साबित हुए हैं. लेकिन सिर्फ अनुमान की बात करें तो दोनों ही प्रदेशों में एक बात स्पष्ट नज़र आती है कि टक्कर कांटे की है. इस कांटे की टक्कर से जेहन में ये सवाल खड़ा होता है क्या एक हैं तो सेफ हैं और बंटोगे तो कटोगे ने काम किया ? क्या इन नारों में वोटरों के दिल और दिमाग में घंटी बजायी?


इन नारों से पहले लोकसभा चुनाव की बात करते हैं
दरअसल लोकसभा चुनाव में जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री मोदी ने 400 पार का नारा दिया, जिसके बाद NDA ने इसी नारे पर पूरा चुनाव लड़ा तो इंडिया गठबंधन ने संविधान खतरे में है का नारा दिया और लोगों के बीच इस बात को फैलाया की बीजेपी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आई तो आरक्षण को समाप्त कर देगी.
हालाँकि पहले चरण के बाद बीजेपी को ये एहसास हो गया कि संविधान खतरे में है का नारा उसके 400 पार के नारे पर भारी पड़ गया है. खैर बीजेपी ने दूसरे चरण के बाद संविधान खतरे में है के जवाब देने का प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. शायद यही वजह है कि महाराष्ट्र और झारखण्ड में NDA खासतौर से बीजेपी ने जरा भी देरी न करते हुए इसकी काट के तौर पर नारे तैयार किये.

चुनाव में सीधे सीधे हिन्दुओं को एकता का दिया नारा, अलग अलग होने पर दिखाया डर
बीजेपी ने झारखण्ड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव से पहले ही ये स्पष्ट कर दिया कि INDIA गठबंधन के संविधान और आरक्षण खतरे में है का सन्दर्भ हिन्दुओं को जातियों में बांटना है. इसलिए बीजेपी ने नारा दिया बाँटोगे तो काटोगे, एक हैं तो सेफ हैं. इस नारे को खुल कर जनता के सामने बोला भी गया और समझाया भी गया. खुद प्रधानमन्त्री मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं का नारा दिया.
इतना ही नहीं झारखण्ड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने खुल कर कहा गया कि अगर हिन्दू बंटता है तो उसी के लिए खतरा पैदा होगा. इस बीच सांप्रदायिक तनाव की जो भी घटनाएँ देश भर में हुईं, उन्हें भी चुनाव प्रचार में उदहारण के तौर पर प्रसारित किया गया. कुल मिलाकर चुनव मोटे तौर पर धर्म को आगे रख कर लड़ा गया.

एग्जिट पोल क्या कहते हैं

महाराष्ट्र

Matrize ने एनडीए के पक्ष में 150-170 सीट का आंकड़ा दिया है
P- Marq ने 137- 157 का आंकड़ा दिया है।
Proples Pulse ने एनडीए के पक्ष में 175-195 का आंकड़ा पेश किया है।
News 24- Chanakya ने 152-160 का आंकड़ा दिया है।
Poll Diary में एनडीए 122- 186 सीट,
Chanakya Strategies के मुताबिक 152-160,
Dainik Bhaskar के आंकड़े में 125 से 140,
Electoral Edge में 118 सीट,
Times Now- JVC के आंकड़े में 150 से 167 सीट
Lokshahi Marathi-Rudra के आंकड़ों में एनडीए 128- 142 सीट और महा विकास अघाड़ी को 125-140 सीट मिलती नजर आ रही है.

झारखण्ड

पांच एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दल विजयी होंगे. वहीं, 2 एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) दोबारा से सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. जबकि, 3 में दोनों ही गठबंधन में जबरदस्त टक्कर दिखाई दे रही है.
मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार, 81 सीटों वाली विधानसभा में NDA को 42-47 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 25-30 सीटें मिल सकती हैं.
पीपुल्स पल्स के एक अन्य एग्जिट पोल में NDA को 44-53 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि इंडिया ब्लॉक को 25-37 सीटें मिलने का अनुमान है.
P Marq का एग्जिट पोल भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनाते हुए बता रहा है. इसके मुताबिक, इंडिया गठबंधन को 37 से 47 और एनडीए को 31 से 40 सीट मिल रही है. वहीं, अन्य के खाते में 1-6 सीट मिल रही हैं.
टाइम्स नाउ-जेवीसी के एग्जिट पोल में NDA को 40-44 सीटें और महागठबंधन को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन को 53 सीटें और NDA को 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
इलेक्टोरल एज ने एनडीए को 32 सीटें और इंडिया गठबंधन को 42 सीटें दी हैं.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने एनडीए को 45-50 सीटें और इंडिया गठबंधन को 35-38 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है.


Tags:    

Similar News