एग्जिट पोल में मोदी 3.0 की ओर, क्या ला पाएगी 400 पार का स्कोर
एग्जिट पोल में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए भारी अंतर से जीतती हुई नजर आ रही है. उसको कुल 543 में से 361 सीट मिलने की उम्मीद है. हालाँकि कुछ सर्वे में एनडीए को 400 या 400 पार भी दिखाया है.;
Exit Polls 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शनिवार शाम को एग्जिट पोल जारी किए गए. विभिन्न एग्जिट पोल में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए भारी अंतर से जीतती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, एनडीए को कुल 543 सीटों में से 361 सीट मिलने की उम्मीद है. वहीं, इंडिया गठबंधन को महज 145 सीट मिलते हुए दिख रही हैं. हालांकि, असल परिणाम 4 जून को जारी किए जाएंगे.
एग्जिट पोल के अनुमानों में एनडीए की शानदार जीत का संकेत मिल रहा है. अगर ये भविष्यवाणियां सच होती हैं तो यह सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए एक ऐतिहासिक जनादेश होगा, जो साल 2014 के आम चुनावों के प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ देगा. ऐसे में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और जवाहर लाल नेहरू के के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इस बार के एग्जिट पोल बीजेपी को पश्चिम बंगाल और तेलंगाना जैसे राज्यों में बड़ी बढ़त के साथ दिखा रहे हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के तमिलनाडु और केरल में खाता खोलने की संभावना है. हालांकि, बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में सीटों में गिरावट देखी जा सकती है.
क्या कहता है पोल ऑफ पोल्स
पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक एनडीए के खाते में 361 सीट के करीब, इंडिया गठबंधन के खाते में 175 के करीब सीट और अन्य के खाते में 50 सीट जा सकती है.
टुडे-एक्सिस माय इंडिया
विभिन्न एग्जिट पोल की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने एनडीए को 361 से 401 सीट दिया है. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 131 से 166 सीट जाती हुई नजर आ रही हैं. जबकि, अन्य को 8 से 20 सीट मिल रही हैं.
एबीपी-सी वोटर
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल सर्वे की बात करें तो एनडीए को 353 से 383 सीट, इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीट और अन्य को 4 से 12 सीट मिलती हुई दिख रही हैं.
न्यूज 18-मेगा एग्जिट पोल
न्यूज 18-मेगा एग्जिट पोल के एग्जिट पोल के अनुसार, 355 से 370 सीट एनडीए के खाते में जा रही हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 125 से 140 सीट मिलने की उम्मीद है. जबकि, अन्य के खाते में 42 से 52 सीट जाने की संभावना है.
जन की बात
जन की बात एग्जिट पोल की बात करें तो एनडीए को 362 से 392 सीट मिल रही हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 141 से 161 मिलती हुई नजर आ रही हैं. जबकि, अन्य के खाते में 10 से 20 सीट जाने की उम्मीद है.
न्यूज नेशन
न्यूज नेशन का एग्जिट पोल भी एनडीए को काफी आगे दिखा रहा है. इसके अनुसार, एनडीए को 342 से 378 सीट मिल रही हैं. जबकि, इंडिया गठबंधन को 153 से 169 सीट मिलने की संभावना है. जबकि, 21 से 23 सीट अन्य के खाते में जा सकती हैं.
टाइम्स नाऊ-ईटीजी रिसर्च
टाइम्स नाऊ-ईटीजी रिसर्च के एग्जिट बोल में बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को 358 सीट, इंडिया गठबंधन को 152 सीट और अन्य को 33 सीटें मिल रही हैं.
रिपब्लिक टीवी-मेटराइज
रिपब्लिक टीवी-मेटराइज की बात करें तो इसके एग्जिट पोल में 353 से 368 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 118 से 133 सीट मिलने की उम्मीद है. जबकि, अन्य के खाते में 30 सीट जा सकती हैं.
इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स
इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल सर्वे में 371 सीट एनडीए को, जबकि 125 सीट इंडिया गठबंध को मिलने की उम्मीद है. वहीं, 47 सीट अन्य को मिलती हुई नजर आ रही हैं.
न्यूज 24-टुडे चाणक्य
न्यूज 24-टुडे चाणक्य का एग्जिट पोल तो बीजेपी के अब की बार 400 पार के सपने को पूरा करता हुआ दिखा रहा है. इनके एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीट, इंडिया गठबंधन को 107 और अन्य को 36 सीट मिलने की संभावना है.
रिपब्लिक टीवी-PMARQ
रिपब्लिक टीवी-PMARQ के एग्जिट पोल की बात करें तो एनडीए को 359 सीट मिलने की उम्मीद है. वहीं, इंडिया गठबंधन को महज 154 सीट मिलते हुई नजर आ रही हैं. जबकि, अन्य के खाते में 30 सीट जाने की उम्मीद है.