फरीदाबाद लोकसभा सीट पर कृष्णपाल के सामने कांग्रेस के महेंद्रप्रताप

कृष्णपाल सिंह गुर्जर 2 बार से लगातार सांसद हैं;

Update: 2024-05-20 05:30 GMT

हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मै को मतदान किया जाना है. इस बार अधिकतर सीटों पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में है. इन 10 सीटों में से एक सीट फरीदाबाद है, जो दिल्ली से सटी है और एनसीआर का हिस्सा है. इस सीट पर क्या है समीकरण? कौन है किस पार्टी का उम्मीदवार जानिये.


फरीदाबाद लोकसभा सीट

फरीदाबाद लोकसभा सीट हरियाणा की सबसे बड़ी लोकसभा सीट में से एक है. इसका अस्तित्व 1977 में शुरू हुआ. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का ही दबदबा रहा है. इस लोकसभा सीट में 10 विधानसभा आती हैं, मेवात क्षेत्र के कुछ इलाके भी इस लोकसभा सीट में आते हैं. बीजेपी ने तीसरी बार कृष्णपल गुर्जर को टिकट दिया है. वहीँ कांग्रेस ने महेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही गुर्जर समाज से आते हैं. महेंद्र प्रताप 5 बार के विधायक हैं. वो भूपिंद्र सिंह हुडा के करीबी माने जाते हैं.

2014 और 2019 में बीजेपी ने लहराया परचम

बीजेपी ने 2014 और 2019 लोकसभा चनाव में फरीदाबाद लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया है. कृष्णपाल गुर्जर यहाँ से बीजेपी के सांसद हैं. 2019 में बीजेपी के कृष्ण पाल गुर्जर ने हरियाणा कांग्रेस के कद्दावर नेता अवतार सिंह भड़ाना को करारी मात दी थी.

2019 चुनाव के नतीजे

2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी के कृष्णा पाल ने कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 6 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.

फरीदाबाद लोकसभा सीट पर कुल कितने वोटर्स

फरीदाबाद लोकसभा सीट पर 20 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं. यही वजह है कि ये सीट हरियाणा की सबसे बड़ी लोकसभा सीट में गिनी जाती है. यहाँ 10,62,155 लाख पुरुष मतदाता हैं तो वहीँ 9 लाख के लगभग महिला वोटर्स हैं.

राजनीतिक इतिहास

फरीदाबाद सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर रही है. 1977 से 2019 तक कुल 12 लोकसभा चुनाव हुए हैं. इनमे से 6 बार कांग्रेस ने तो 5 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

उद्योग नगरी भी मानी जाती है फरीदाबाद

फरीदाबाद में कई फैक्ट्री और उद्योफ्ग हैं. ये एनसीआर का हिस्सा है, यही वजह है कि यहाँ बड़े प्राइवेट स्कूल और अस्पताल भी हैं. बड़ी संख्या में फ्लैट, मॉल आदि भी हैं. यहाँ ट्रेक्टर , मोटरसाइकिल, स्विच गियर, रेफ्रिजरेटर, जूते और टायर आदि की बड़ी बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी शामिल हैं.

2019 का जनादेश

बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर 9,13,222 वोटों से जीते

कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 2,68,327 वोट मिले

बसपा के मनधीर सिंह मान को 84,006 वोट मिले 

Tags:    

Similar News