कभी गठबंधन की हो रही थी बातें अब बीजेपी की बी टीम होने के कर रहे हैं दावे
वाड्रा ने कहा कि भाजपा को लगता है कि ये लोग (राम रहीम और अरविंद केजरीवाल) हरियाणा में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन दोनों के जेल से बाहर आने के पीछे भाजपा का ही हाथ है.
Haryana Elections : एक ओर आम आदमी पार्टी से गठबंधन के लिए प्रयासरत रही कांग्रेस के प्रमुख लोगों ने अब इशारों इशारों में 'आप' को बीजेपी की बी टीम कहना भी शुरू कर दिया है. हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तमाम प्रयासों के बाद भी गठबंधन नहीं हो पाया. जहाँ पहले गठबंधन को लेकर कांग्रेस की टॉप लीडरशिप राज्य इकाई से अलग हट कर गठबंधन के पक्ष में तो अब उसी टॉप लीडरशिप से जुड़े लोग पर आम आदमी पार्टी को बीजेपी के लिए उपयोगी होने का आरोप लगा रहे हैं. ताज़ा बयान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति और सोनिया गाँधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा का है, जिसमें उन्होंने ये कहा है कि अरविन्द केजरीवाल को चुनावों से पहले जमानत मिलने के पीछे का मकसद हरियाणा में कांग्रेस के वोटों को प्रभावित करना है और बीजेपी के इशारे पर ऐसा किया गया है. रोबर्ट वाड्रा ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को परोल दिए जाने के पीछे भी बीजेपी का हाथ बताया और कहा कि ये भी चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से किया गया है.