हरियाणा के चुनाव में 2D और 1M बन रहा बड़ा मुद्दा, किसके गले की बनेगा फांस
हरियाणा विधानसभा चुनाव में वैसे तो कई मुद्दे हैं। लेकिन डंकी रूट, ड्रग्स और माइग्रेशन भी अहम मुद्दा बन रहा है।;
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ दिन बचे हैं। पांच अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को नतीजे के बाद यह साफ हो जाएगा कि यहां की जनता ने बदलाव पर मुहर लगाई है या बीजेपी के कमल में भरोसा अभी भी बना हुआ है। मोटे तौर पर हरियाणा को तीन हिस्सों में देखते हैं, पहला जीटी रोड के अगल बगल के इलाके, दूसरा मध्य हरियाणा और उससे सटे इलाके और तीसरा दक्षिण हरियाणा। अब जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है मिजाज समझ में आने लगा है। इस दफा चुनाव में सत्ता पक्ष भले ही विकास के बड़े बड़े दावे करे. विपक्ष भले ही सरकार को नाकारा बताने की कोशिश कर रहा है। लेकिन आम हरियाणवी के दिल और दिमाग में तीन अहम मुद्दे डंकी रूट, ड्रग्स और माइग्रेशन का है। यहां पर हम तीनों मुद्दों के बारे में बताएंगे।
इन जिलों में बड़ी संख्या में ड्र्ग्स की चपेट में युवा हैं। राजनीतिक दल ड्रग्स के दलदल से निकालने का वादा तो करते हैं लेकिन उनके वादे मौसमी होते हैं। यानी कि जब चुनाव का मौका आता है तो वे एक दूसरे पर आरोप मढ़ने का काम करते हैं। हाल ही में जुलाना विधानसभा के लोगों से बाचीत हुई। हमारी टीम से बात करते हुए राम निवास कहते हैं कि देखिए जी यह मुद्दा तो बड़ा है। और इस दफा के चुनाव में इसका असर आपको नजर आएगा।