दक्षिण भारत में इंडिया गठबंधन को फायदा, केरल में बीजेपी खोल सकती है खाता

लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां चरण समाप्त होते ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.;

Update: 2024-06-01 14:13 GMT

Lok Sabha Election Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां चरण समाप्त होते ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. दक्षिण भारत की बात करें तो यहां बीजेपी की राह अधिक आसान होते हुए नहीं दिख रही है. यहां एनडीए के मुकाबले इंडिया गठबंधन को अधिक सीट मिलते हुए दिखाई दे रही है.

आज तक- एक्सिस माय इंडिया

आज तक- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की बात करें तो तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 33 से 37 सीट और एनडीए को 2 से 4 सीट मिल रही है. कर्नाटक में एनडीए को 23 से 25 और इंडिया को 0 से 3 सीट मिल रही है. केरल में यूडीएफ को 17 से 18 और एनडीए को 2 से 3 सीट मिल रही है. यानी कि इस बार बीजेपी केरल में अपना खाता खोलते हुए दिखाई दे रही है.

इंडिया टीवी-सीएनएक्स

वहीं, इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्टिट पोल की बात करें तो तमिलनाडु में इंडिया को 22 से 26 और एनडीए को 5 से 7 सीट मिल रही है. आंध्र प्रदेश में टीडीपी को 13 से 15, बीजेपी को 4-6 वाईएसआर कांग्रेस को 3 से 5 सीट मिल रही है. कर्नाटक में बीजेपी को 18 से 22 और कांग्रेस को 4 से 8 सीट मिल रही है. केरल में यूडीएफ के खाते में 13 से 15 और बीजेपी के खाते में 1 से 3 सीट जाते हुए दिख रही हैं. तेंलगाना में बीजेपी को 8 से 10 और कांग्रेस को 6 से 8 सीट मिल रही है.

टाइम्स नाऊ नवभारत-ईटीजी

टाइम्स नाऊ नवभारत-ईटीजी ने आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस को 14 सीट दी हैं. केरल में यूडीएफ को 14 से 15 और बीजेपी को 0-1 सीट मिलते हुए दिख रही है.

Tags:    

Similar News