Jharkhand Election Result: ये जीत है प्रचंड...झारखंड में हेमंत की वापसी, बिगड़ा BJP का खेल

जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी से मिलकर बने इंडिया ब्लॉक ने झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.;

Update: 2024-11-23 07:12 GMT

Jharkhand assembly election Result 2024: सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से मिलकर बने इंडिया ब्लॉक ने झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने के बाद भाजपा ने शुरुआती बढ़त हासिल की थी. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जेएमएम ने विश्वास जताया था कि वह फिर से सरकार बनाएगी. इसके बाद सत्तारूढ़ गठबंधन ने सत्ता में धीरे-धीरे वापसी का रास्ता तय किया. चुनाव आयोग की शुरुआती रुझान में राज्य की 81 सीटों में से इंडिया गठबंधन 51 पर आगे था. वहीं, एनडीए 29 सीटों पर आगे चल रही थी. हालांकि, यह केवल रुझान और आंकड़ों का आना अभी बाकी है.

बरहेट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा के गमलील हेम्ब्रोम पर बढ़त बनाए रखी. अन्य प्रमुख इंडिया ब्लॉक उम्मीदवारों ने भी महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. ​​खूंटी में झामुमो के रामसूर्या मुंडा ने भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा को पीछे छोड़ दिया. झामुमो की मंत्री बेबी देवी जेकेएलएम उम्मीदवार के खिलाफ डुमरी में आगे थीं. कांग्रेस के दिग्गज रामेश्वर उरांव ने आजसू पार्टी की नीरू शांति भगत पर लोहरदगा में बढ़त बनाई. हालांकि, चौथे राउंड के बाद सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भाजपा की मुनिया देवी से पीछे चल रही थीं. कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम में जदयू के सरयू रॉय से पीछे चल रहे थे और झामुमो अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो को नाला में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा.

वहीं, आरजेडी चुनाव में आश्चर्यजनक रूप से उभरी. उसने छह में से पांच सीटों पर बढ़त हासिल की. ​​यह 2019 से एक महत्वपूर्ण छलांग है. जब पार्टी ने सिर्फ एक सीट चतरा जीती थी. देवघर में सुरेश पासवान ने भाजपा के मौजूदा विधायक नारायण दास पर 19,581 मतों से बढ़त बनाई. गोड्डा में संजय प्रसाद यादव ने भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल के खिलाफ शानदार बढ़त बनाई. कोडरमा में हाल ही में जमानत पर बाहर आए सुभाष प्रसाद यादव ने भाजपा की नीरा यादव को हराया. राजद उम्मीदवारों ने बिश्रामपुर और हुसैनाबाद में भी बढ़त बनाई.

बता दें कि झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान 43 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था. जबकि दूसरे चरण में एक सप्ताह बाद 38 सीटों पर मतदान हुआ था. जेएमएम महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद हमारी सरकार एक नए जनादेश के साथ और सार्वजनिक भलाई पर ध्यान केंद्रित करके वापस आएगी.

Tags:    

Similar News